भाजपा 60 सीटें जीते तो छोड़ दूंगा हिमाचल

By: Aug 7th, 2017 12:03 am

हरोली में विपक्षी दल पर गरजे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, अनुराग को बताया गपोड़

newsऊना – ऊना जिला के दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भाजपा पर सीधा हमला बोला। पालकवाह में पीएचसी भवन के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के प्रदेश में 60 सीटें जीतने के दावे में कोई सच्चाई नहीं है। यदि भाजपा 60 सीटें जीत लेगी तो वह हिमाचल छोड़ देंगे। वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सत्ता में आने का सपना देख रही है, जो कभी पूरा नहीं होगा। सीएम ने कहा कि वह कोई ज्योतिषि नहीं है, लेकिन यह तय है कि कांग्रेस जनता के आशीर्वाद से पुनः सत्ता में लौट रही है। वह रथ व पथ यात्राओं में विश्वास नहीं करते। न ही उनके पास गांव-गांव जाने के लिए समय है। वह तो प्रदेश के प्रत्येक जिला व विधानसभा क्षेत्र में दुर्गम व दूरस्थ क्षेत्रों का लगातार दौरा करते हैं, जहां पर मीडियाकर्मी भी नहीं पहुंच पाते। वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह लोग (कांग्रेस संगठन) अपना काम करें। राज्य में नए जिलों की स्थापना को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी विराम लगाते हुए सीएम ने कहा कि ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं है। भाजपा झूठ व फरेब की राजनीति करती है। ऊपर-नीचे, जाति-धर्म के आधार पर लोगों को बांटकर सत्ता हथियाना चाहती है। वीरभद्र सिंह ने सांसद अनुराग ठाकुर पर भी कड़े प्रहार किए। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर अभी परिपक्व नहीं हुए हैं। हालांकि वह तीन बार सांसद बन गए, लेकिन उनमें अभी तक परिपक्वता नहीं आई है। उन्होंने अनुराग ठाकुर को गपोड़ की उपाधि दी। सीएम ने कहा कि अनुराग ठाकुर बिना तथ्यों के बयानबाजी करता है। भाजपा नेता प्रदेश के विकास को अवरुद्ध करने में जुटे हैं। ऊना जिला की स्वां नदी के बजट को रुकवाकर भाजपा ने किसानों के हितों से कुठाराघात किया है। केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की राह में भी अनुराग ठाकुर रोडे़ अटका रहा है। इस अवसर पर उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं चिंतपूर्णी के विधायक कुलदीप कुमार, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व गगरेट के विधायक राकेश कालिया, जिला कांग्रेस प्रधान वीरेंद्र धर्माणी, हरोली ब्लॉक कांग्रेस प्रधान रंजीत सिंह राणा व अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App