भू-स्खलन ने रोका कालका-शिमला ट्रैक

By: Aug 6th, 2017 12:15 am

आठ ट्रेनें रद्द;बारिश के चलते जगह-जगह गिरा मलबा, देश-विदेश से आने वाले पर्यटक परेशान

newsसोलन  – विश्व धरोहर कालका-शिमला हेरिटेज मार्ग पर पर्यटकों को इन दिनों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे मार्ग पर जगह-जगह मलबा गिरने के कारण हेरिटेज मार्ग पर चलने वाली आठ टे्रेनों को रद्द करना पड़ा। शनिवार दोपहर तक कालका शिमला रेलवे मार्ग पर कोई भी ट्रेन दौड़ती हुई नजर नहीं आई। दोपहर के बाद रेलवे कर्मचारियोें द्वारा टै्रक को ठीक किया गया,जिसके बाद रेलवे मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो पाई।  जानकारी के अनुसार बरसात के मौसम में कालका-शिमला हेरिटेज मार्ग पर सफर कर रहे पर्यटकों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को सुबह सोलन जिला में हुई तेज बारिश ने कालका से शिमला जा रही ट्रेन के पहिए रोक दिए। कोटी-सनावर के पास टै्रक  पर अधिक मलबा गिर जाने से सुबह के समय हेरिटेज मार्ग कई घंटों के लिए बंद रहा। शनिवार को रेलवे बोर्ड द्वारा हेरिटेज मार्ग पर चलने वाली आठ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, जिसके चलते रेलवे मार्ग से सफर करने वाले पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गौर रहे कि शुक्रवार को भी बड़ोग के पास भी ट्रेक पर मलबा गिरने से ट्रेनों को देरी से चलना पड़ा था। तेज बारिश ने शनिवार को एक बार फिर ट्रेनों के पहियों का जाम कर दिया बताया जा रहा है कि कालका शिमला हेरिटेज मार्ग पर कोटी-सनावरा व बड़ोग के पास रेलवे ट्रेक पर भारी मलबा गिर गया,जिसके चलते कालका शिमला हेरिटेज मार्ग पर दोपहर तक कोई भी गाड़ी नहीं चल पाई। रेलवे कर्मचारियों द्वारा रेलवे मार्ग को ठीक करने में काफी समय लग गया जिसके बाद शनिवार दोपहर के बाद रेलवे मार्ग पर ट्रेनों की आवजाही शुरू हो पाई।  कालका शिमला हेरिटेज मार्ग पर कोटी के समीप मलबा गिरने के कारण शिमला से कालका जा रही ट्रेन को सोलन रेलवे स्टेशन पर कई घंटे रुकना पड़ा। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कोटी सनावर व बड़ोग के पास ट्रैक पर भारी मलबा गिर गया था, जिसके चलते बोर्ड द्वारा कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया। बहरहाल लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा ।

ये ट्रेनें हुई रद्द

हेरिटेज मार्ग पर शनिवार को जगह-जगह टै्रक पर मलबा गिरने के कारण रेलवे बोर्ड को करीब आठ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। इन ट्रेनों में कालका से शिमला आने वाली ट्रेनें 52457, 72451, 52451व 52453 शामिल है। वहीं शिमला से कालका जाने वाली डाउन ट्रेनों में 52458, 72452 रेलकार व 52452 शिवालिक ट्रेन हेरिटेज मार्ग पर नहीं दौड़ पाई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App