मर्डर का मास्टरमाइंड अभी गिरफ्त से बाहर

By: Aug 12th, 2017 12:05 am

ना —  ऊना के रक्कड़ कालोनी में सवा माह के बच्चे के अपहरण व हत्या के मामले में पुलिस दो दिन बाद भी आरोपियों को दबोचने में नाकाम रही है। पुलिस की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में अटक गई है। कथित तौर पर अपहृत बच्चे का शव घर के नजदीक ही खड्ड में मिलने के बाद पुलिस ने टांडा मेडिकल कालेज से इसका पोस्टमार्टम करवाया था, लेकिन अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण पुलिस जांच को आगे नहीं बढ़ा पा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही बच्चे की मौत के कारण व समय का पता लग पाना है। पुलिस की जांच पोस्टमार्टम व फोरेंसिक विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर टिकी है। सूत्रों की माने तो इस पूरी वारदात के मास्टरमाइंड तक पुलिस पहुंच चुकी है, लेकिन किसी पर हाथ डालने से पहले पुलिस केस से जुड़े अहम तथ्यों की वैज्ञानिक आधार पर पुष्टि करवाना चाहती है। हालांकि दो दिन बीत जाने के बाद भी बच्चे के अपहरण व मर्डर की मिस्ट्री का खुलासा नहीं पाने से लोगों में तरह-तरह की सुगबुगाहट जारी है। पुलिस शुरुआत में इस पूरी वारदात को अपहरण के केस के रूप में दर्ज कर जांच कर रही थी, वहीं अब बच्चे का शव मिलने के बाद इसे विभिन्न एंगलों से इन्वेस्टिगेट कर रही है। बच्चे की मां की स्टेटमेंट को भी वेरिफाई किया जा रहा है। हालांकि स्टेटमेंट में दी गई कई बातें तथ्यों से मेल नहीं खा रही है। परिजनों से कई दौर की पूछताछ हो चुकी है, वहीं एक बार फिर से घर के सभी सदस्यों के अलावा नजदीकी रिश्तेदारों से भी दोबारा पूछताछ हो सकती है। सूत्रों के अनुसार अपहरण की थ्योरी पर सवाल खड़े हो रहे है। यदि बच्चे का अपहरण हुआ तो इसकी सूचना पुलिस को करीब पौने घंटे बाद क्यों दी गई? बच्चे को छीन कर दो नकाबपोश युवकों के पैदल भागने की बात भी गले नहीं उतर रही है। वहीं, बच्चे का शव अगले दिन सुबह करीब आठ बजे उसी खड्ड में पत्थरों पर कपड़े पर पड़ा मिलना है, जिस खड्ड में पुलिस ने देर रात तक पूरे दल-बल के साथ कोना-कोना छान मारा था, पर भी सवाल खड़े कर रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App