महंगाई बढ़ी

By: Aug 16th, 2017 12:05 am

थोक मुद्रास्फीति जुलाई में बढ़कर 1.88 प्रतिशत पर

newsनई दिल्ली —  सब्जियों और चीनी के साथ खाद्य पदार्थों में दूध, अंडा, मांस, मछली तथा अन्य उत्पादों में धातुओं के दाम बढ़ने से जुलाई में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 1.88 प्रतिशत पर पहुंच गई। पिछले साल जुलाई में थोक महंगाई दर 0.63 प्रतिशत और इस साल जून में 0.90 प्रतिशत रही थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जुलाई के बीच समेकित आधार पर थोक महंगाई 0.62 प्रतिशत रही है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 3.81 प्रतिशत रही थी। पिछले साल जुलाई की तुलना में इस साल जुलाई में प्राकृतिक खाद्य पदार्थों की कीमत 2.15 प्रतिशत बढ़ी है। सब्जियों के दाम सर्वाधिक 21.95 प्रतिशत बढ़े। दूध 3.50 प्रतिशत, अंडे, मांस तथा मछली 3.30 प्रतिशत और धान 3.47 प्रतिशत महँगा हुआ है। वहीं, विनिर्मित खाद्य पदार्थों में चीनी 8.44 प्रतिशत महंगी हुई है।

खुदरा के दाम 2.36 फीसदी पर

नई दिल्ली — चीनी, पान-तंबाकू, मांस, दूध, आवास  तथा स्वास्थ्य सेवाओं के दाम में वृद्धि से इस वर्ष जुलाई में उपभोक्ता मूल्य आधारित मुद्रास्फीति दर की बढ़कर 2.36 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इस साल जून में खुदरा महंगाई की दर 1.41 प्रतिशत रही थी, जबकि जुलाई 2016 में यह आंकड़ा 6.07 र्प्रतिशत दर्ज किया गया था। सरकार के सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि आलोच्य माह में मोटे अनाज की कीमतों में 3.97 प्रतिशत, मांस एवं मछली में 3.19 प्रतिशत, दूध एवं डेयरी उत्पादों में 3.82 प्रतिशत, चीनी में 8.27 प्रतिशत, तैयार आहार में 5.04 प्रतिशत, पान एवं तंबाकू में 6.39 प्रतिशत, स्वास्थ्य सेवाओं में 4.02 प्रतिशत, ईंधन में 4.86 प्रतिशत और आवास में 4.98 प्रतिशत की तेजी आई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App