महाराजा अग्रसेन में शैक्षणिक सत्र शुरू

By: Aug 4th, 2017 12:07 am

newsबीबीएन – महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में 2017-18 के शैक्षणिक सत्र का विधिवत शुभारंभ हवन व यज्ञ आहुति के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री पंजाब सरकार मदन मोहन मित्तल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ,जबकि महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता, महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसायटी नई दिल्ली के सह महासचिव  मोहन गर्ग, उपाध्यक्ष जगदीश मित्तल, उपाध्यक्ष सुंदर लाल गोयल, प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता, प्रोफेसर आईएम कपाही व प्रो. एनके कक्कड़ विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यातिथि मदन मोहन मित्तल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्रप्रेम, मानवता व नैतिक मूल्यों को भी आत्मसम्मान करना चाहिए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि विश्वविद्यालय शीघ्र ही देश विदेश के चुनिंदा विश्वविद्यालयों में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि मानवता व नैतिक मूल्यों के साथ-साथ शिक्षा का आधुनिकीकरण वर्तमान की जरूरत है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. आरके गुप्ता द्वारा समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया तथा नए विद्यार्थियों व उनके परिजनों का अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसायटी प्रदेश के गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा मुहैया कराने हेतु वचनबद्ध है। प्रो. गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन विवि  द्वारा अर्जित उपलब्धियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीयगान से हुआ उसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्राध्यापकों, स्टाफ  सदस्य तथा विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App