मां नयनादेवी के चरणों में पौने दो करोड़ अपर्ण

By: Aug 4th, 2017 12:05 am

नयनादेवी – श्रीनयनादेवी के श्रावण अष्टमी नवरात्र में लगभग सात लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माता श्रीनयनादेवी के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। इस दौरान न्यास को 17018841 रुपए नकद, 518 ग्राम 700 मिलीग्राम सोना तथा 42 किलो 800 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई। गत वर्ष मंदिर न्यास को 16036754 रुपए नकद तथा 390 ग्राम 800 मिलीग्राम सोना तथा 38 किलो 900 ग्राम चांदी प्राप्त हुई थी। इस साल श्रावण अष्टमी के मेलों में न्यास को 10 लाख का चढ़ावा ज्यादा प्राप्त हुआ तथा सोना-चांदी के चढ़ावे में भी बढ़ोतरी हुई है। यह जानकारी मंदिर अधिकारी मदन लाल चंदेल ने दी।  मेला अधिकारी विनय कुमार ने न्यास अध्यक्ष चेत सिंह, पुलिस अधिकारी बलदेव दत्त शर्मा व तहसीलदार जसपाल ने सभी कर्मचारियों-अधिकारियों को मेले के दौरान बेहतर सेवा देने पर माता श्रीनयनादेवी की फोटो तथा चुनरी देकर सम्मानित किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App