मां बाला के दर नारियल पर रोक

By: Aug 24th, 2017 12:05 am

नाहन —  माहामाया श्री बालासुंदरी सिद्ध पीठ त्रिलोकपुर में 21 सितंबर से पांच अक्तूबर तक आश्विन नवरात्र मेले पारंपरिक ढंग से मनाए जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त मंदिर न्यास, बीसी बडालिया ने बुधवार को अश्विन नवरात्र मेले के प्रबंधों को लेकर आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।  उन्होंने बताया कि मेले के दौरान माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में मंदिर के रास्ते पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी । इसके अतिरिक्त असामाजिक तत्त्वों पर नजर रखने के लिए मंदिर परिसर के अतिरिक्त भीड़ वाले क्षेत्रों में 16 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने त्रिलोकपुर पंचायतों के वाहन धारकों  की सुविधा के लिए मंदिर के साथ बाइपास सड़क की मरम्मत समय पर करने के लिए लोक निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश दिए । इसके अतिरिक्त मंदिर रास्ते पर न्यास के दो वाहन विशेष परिस्थितियों में आवाजाही के लिए रखे जाएंगे। उन्होंने मेले को सुनियोजित ढंग से आयोजित करने तथा श्रद्धालुओं को उचित सुरक्षा प्रदान करने के दृष्टिगत व्यापक प्रबंध  समय पर पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से मेले को चार सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा जिसके प्रत्येक सेक्टर में एक मेजिस्ट्रेट एवं एक पुलिस अधिकारी को तैनात किया जाएगा । इसके अतिरिक्त लगभग 250 पुलिस एवं गृहरक्षक जवानों को विभिन्न स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि मेले के दौरान विस्फोटक सामग्री, आग्रेय शस्त्रों को लाने एवं ले जाने के अतिरिक्त नारियल चढ़ाने एवं उंची आवाज में बैंड अथवा ढोल बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत मेला परिसर को तीन सेक्टर में विभाजित किया जाएगा ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App