मारकंडा नदी उफान पर, लोग घबराएं

By: Aug 25th, 2017 12:05 am

कालाअंब – औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब एवं नाहन के ऊपरी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश की वजह से मारकंडा नदी उफान पर है तथा मारकंडा नदी अपने पूरे रौद्र रूप में सारे क्षेत्रवासियों को डराती हुई प्रतीत हो रही है। गौरतलब है कि वैसे तो मारकंडा नदी एक छोटी सी नदी है जो कि गर्मियों में एक छोटी जलधारा के रूप में ही रह जाती है, परंतु बरसात के मौसम में यदि ऊपरी क्षेत्रों और मारकंडा नदी के जल संग्रहण क्षेत्रों में ज्यादा वर्षा हो जाए तो यह नदी ऐसा विकराल रूप धारण कर लेती है जिसकी परिकल्पना करना भी कठिन है। बुधवार देर रात्रि व गुरुवार सुबह मारकंडा नदी के जल संग्रहणों में हुई भारी व अनव्रत बारिश के चलते गुरुवार को नदी का जल स्तर इस कद्र बढ़ गया कि समस्त क्षेत्रवासी इसकी विकरालता को देखकर सहम गए हैं। लोगों का कहना है कि अभी जल स्तर और बढ़ने की आशंका है। विक्रमबाग की काफिया, सोहेब, विक्रांत, आशिक, दिलशाद व रूबीना आदि लोगों का कहना है कि वह औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के उद्योगों में कार्यरत हैं, परंतु मारकंडा नदी में जल स्तर बढ़ जाने के कारण वह अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App