मुसीबत आने पर जल्द दें सूचना

By: Aug 10th, 2017 12:05 am

ऊना —  आपदा की स्थिति में दूरभाष नंबर 226049, 225052 और 223621 पर तुरंत संपर्क स्थापित करें, ताकि समय रहते आपदा से होने वाले जानमाल के नुकसान को कम किया जा सके। यह बात एसडीएम ऊना पृथी पाल सिंह ने बुधवार को उपमंडल स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि  आकस्मिक आपदा के दौरान निपटने के लिए त्वरित दल का गठन किया गया है, ताकि कम से कम समय में आपदा स्थल पर पहुंच कर प्रभावितों को राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने आपातकालीन प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय बना कर प्रभावितों को समय पर राहत प्रदान करने के लिए कहा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जनता को जागरूक करने के लिए बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में स्थापित किए गए चेतावनी बोर्ड का निरीक्षण करें। उन्होंने आईपीएच अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वर्षा में पेयजल स्रोतों की अशुद्धता के कारण जल जनित रोगों को बढ़ावा मिलता है, इसलिए इनसे निजात पाने के लिए समय-समस पर जल स्रोतों का कलोरिनेशन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में खड्डों, नालों और ढलानों में रह रहे मजदूरों को भारी बरसात होने पर घटने वाली अनहोनी घटनाओं से बचने के ऐसे स्थलों से दूरी बनाए रखने के लिए सतर्क करें, ताकि जानमाल की हानि न हो। इस अवसर पर  तहसीलदार ऊना राज कुमार ठाकुर, नायब तहसीलदार कुलदीप धीमान, जिला खाद्य नियंत्रक लक्ष्मण सिंह कनेट, वन मंडलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App