रामपाल दो मामलों में बरी

By: Aug 30th, 2017 12:05 am

NEWSहिसार— खुद को भगवान बताने वाले हरियाणा के बरवाला स्थित सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल को अदालत से बड़ी राहत मिली है। हिसार कोर्ट ने बाबा रामपाल को सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और आश्रम के अंदर महिलाओं को बंधक बनाकर रखने के आरोपों से बरी कर दिया है। वैसे बाबा रामपाल इन दोनों मामलों में बरी होने के बाद भी जेल में ही रहेंगे। रामपाल के खिलाफ राष्ट्रद्रोह और हत्या के मामले चलते रहेंगे। बाबा रामपाल जिन मामलों (केस नंबर 426 और 427) में बरी हुए हैं, वे साल 2014 के हैं। बाबा रामपाल के वकील एपी सिंह ने बताया कि अदालत ने उन्हें (बाबा) को दो मामलों में बरी कर दिया गया है। उन्होंने इसे सत्य की जीत बताया। यह फैसला 24 अगस्त को ही आना था, लेकिन डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के मामले को देखते हुए सुरक्षा कारणों से इसे टाल दिया गया था। रामपाल के खिलाफ देशद्रोह सहित आधा दर्जन केस दर्ज हैं और वह हिसार की सेंट्रल जेल-2 में बंद हैं। मालूम हो कि रामपाल इंजीनियर से धर्म गुरु बने थे। उनका जन्म सोनीपत के धनाणा गांव में 1951 को हुआ था।

फैसला आते ही वकीलों के बदले सुर

हिसार – हरियाणा के बाबा रामपाल को दो केसों में बरी किए जाने के साथ ही मंगलवार को उनके वकीलों का बात करने का लहजा बदल गया। सुनवाई के बाद मीडिया के सामने आए उनके वकील एपी सिंह ने कहा कि उन्हें रामपाल नहीं, संत रामपाल कहा जाए। अदालत ने बाबा को दो मामलों में बरी कर दिया है। यह सत्य की जीत है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App