विधानसभा का मानसून सत्र आज से

By: Aug 22nd, 2017 12:05 am

शिमला  —  मंगलवार से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विधानसभा सत्र के दौरान करीब 250 जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। यहीं इसके लिए बम निरोधक दस्ता, डॉग स्कावड, घुड़सावर भी तैनात रहेंगे। शहर के प्रवेश स्थलों पर नाके लगाए गए हैं जहां वाहनों की चैकिंग की जा रही। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरु हो रहा है। इसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। विधानसभा सत्र के लिए करीब 250 जवानों की तैनाती रहेगी। सुरक्षा के लिहाज से विधासभा के आसपास के क्षेत्रों को दो सेक्टरों में बांटा किया है, जिनमें एक कनैडी चौक व दूसरा एजी चौक का सेक्टर रहेगा। इनकी जिम्मेदारी डीएसपी स्तर के अधिकारियों पर रहेगी। इस दौरान बम निरोधक दस्ता तैनात रहेगा और इसके साथ  घुड़सवार दल और डाग स्कवायड दल भी तैनात रहेगा। दंगा नियंत्रण वाहन भी विधानसभा के समीप तैयार रहेगा। विधानसभा सुरक्षा के लिए शिमला शहर से पुलिस के अलावा जिला के विभिन्न थानों से भी जवानों व अधिकारियों को विशेष रुप से ड्यूटी पर लगाया है।  वहीं सुरक्षा की पूरी स्थिति पर कंट्रोल रुम से नजर रखी जाएगी। विधानसभा सत्र के दौरान बाहर से कोई संदिग्ध राजधानी में प्रवेश न कर पाए, इसके लिए निगरानी की व्यवस्था की गई है। शहर के सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिस तैनात कर दी गई है जो कि वाहनों की चैकिंग कर इनको शहर के अंदर दाखिल होने देगी। इनमें जवानों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।  सोलन की ओर से आने वाले वाहनों की चैकिंग के लिए नाका शोघी के समीप रहेगा ,जबकि घणाहट्टी की तरफ  से आने वाले वाहनों की जांच को हीरानगर के पास , नालागढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच को टुटू , ठियोग और मशोबरा से आने वाले वाहनों की जांच को ढली के पास  बाइपास सड़क पर टुटीकंडी के पास नाके लगाए गए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App