विधायक ने किया सिंचाई योजनाओं का शुभारंभ

By: Aug 9th, 2017 12:05 am

अंब —  वित्तायोग के राज्य अध्यक्ष एवं चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के विधायक कुलदीप कुमार ने मंगलवार को एक करोड़ 76 लाख 28 हजार की लागत से निर्मित तीन सिंचाई योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने सबसे पहले 84,71,000 रुपए की लागत से तैयार बेहड़ जसवां व अकरोट का उद्घाटन किया। इसके बाद 52,42,000 रुपए की लागत से निर्मित अकरोट सिंचाई योजना व 39,15000 हजार की लागत से चकबेला में तैयार नलकूप योजना का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। उक्त स्कीम के तहत किसानों की 55 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। उसके बाद उन्होंने बेहड़ जसवां स्कूल में अंडर-19 छात्र आंचल टूर्नामेंट में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर खिलाडि़यों को अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सोमनाथ धीमान व अन्य स्टाफज ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया।  इस मौके पर प्रधान बेहड़ जसवां प्रमोद शर्मा, एसएमसी प्रधान शिंद्रपाल, एक्सईएन आईपीएच संजय ठाकुर, एसडीओ अश्वनी धीमान, कनिष्ठ अभियंता गुलजारी लाल, राकेश कतनोरिया व विनोद वन्याल आदि उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App