शहीदों के परिजनों को दें भवन

By: Aug 2nd, 2017 12:01 am

शहीद विक्रम बतरा-सौरभ कालिया के परिजनों ने उठाई आवाज

पालमपुर —  कारगिल शहीद कै. विक्रम बतरा और सौरभ कालिया के परिजनों ने आदर्श सोसायटी भवन कारगिल शहीदों के परिजनों को दिए जाने की बात कही है। 31 मंजिला आदर्श सोसायटी भवन को महाराष्ट्र के विधायकों द्वारा खुद के लिए दिए जाने की मांग पर कारगिल शहीदों के परिजनों ने कहा कि भवन को सेना के अधीन कर देना चाहिए या भवन का शहीदों के परिजनों को दिया जाना चाहिए। भवन गिराने से करोड़ों का नुकसान होगा। गौर रहे कि आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाला मुंबई की सहकारी गृह निर्माण संस्था आदर्श हाउसिंग सोसायटी में हुआ व्यापक भ्रष्टाचार है। इस घोटाले का आरंभ फरवरी, 2002 में हुआ जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मांग की गई कि मुंबई के हृदय स्थल में सेना से सेवानिवृत्त हुए तथा कृतज्ञ लोगों के लिए भूमि प्रदान की जाए। 10 वर्ष की अवधि में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, अन्य नेताओं, नौकरशाहों व सेना के अधिकारी आदि ने मिलकर नियमों के विपरीत कौडि़यों के दाम पर अपने नाम पर इसमें फ्लैट ले लिए। भेद खुलने पर अशोक चव्हाण को अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा। इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई तथा इसकी जांच के लिए एक आयोग भी बिठाया गया गया था, जिसने अपनी रिपोर्ट दे दी है। अब मुंबई उच्च न्यायालय ने 31 मंजिला आदर्श सोसायटी को गिराने के आदेश दे दिए हैं। आदर्श सोसायटी भवन को महाराष्ट्र के विधायकों द्वारा अपने लिए दिए जाने की मांग की गई है, जिसके ऊपर शहीदों के परिजनों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है कि आदर्श सोसायटी भवन को सेना के अधीन कर देना चाहिए। शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के पिता एनके कालिया ने कहा कि आदर्श सोसायटी को सरकार को सेना के अधीन कर देना चाहिए। परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बतरा के पिता जीएल बतरा ने कहा कि आदर्श सोसायटी भवन को कारगिल शहीदों के परिजनों को देना चाहिए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App