शहीद तेंजिन पंचतत्व में विलीन

By: Aug 6th, 2017 12:04 am

लाहुल-स्पीति के करपट गांव में सैकड़ों ने नम आंखों ने दी जांबाज को विदाई

NEWSकेलांग— जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादी सर्च आपरेशन के दौरान आतंकी हमले में लाहुल-स्पीति के जवान तेंजिन छुलटिम को शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। लाहुल-स्पीति के उपमंडल उदयपुर में तेंजिन के पैतृक गांव करपट में सैकड़ों लोग मौजूद रहे। वहीं जिला प्रशासन की ओर से लाहुल डीसी, एसपी सहित तमाम अधिकारी भी यहां मौजूद हुए। सेना व पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर भारत माता के वीर सपूत को श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी। इस दौरान जहां पूरा लाहुल-स्पीति का माहौल गमगीन रहा। वहीं करपट गांव में तेंजिन का परिवार बिलखता रह गया। तेंजिन के पार्थिव शरीर को मौसम खराब होने के कारण पठानकोट से सड़क मार्ग द्वारा लाहुल-स्पीति के हर गांवों में तेंजिन के पार्थिव शरीर का भावभीनी स्वागत हुआ। लोगों ने फूल-मालाएं व खातक पार्थिव देह पर चढ़ाए। गमगीन माहौल के बीच सबसे पहले कुल्लू के ढालपुर मैदान में जैसे ही तेंजिन का पार्थिव शरीर पहुंचा, तो यहां पर एकत्र सैकड़ों लाहुलियों व कुल्लू के लोगों ने कैंडल लाइट में श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लोग भावुक हो उठे और जब तक सूरज चांद रहेगा, तेंजिन तेरा नाम रहेगा व तेंजिन अमर रहे के नारों से पूरा कुल्लू गूंज उठा। यही क्रम मनाली में भी चला और इसके बाद शनिवार को तेंजिन के पार्थिव देह को जब लाहुल-स्पीति ले जाया गया, तो हर गांव से तेंजिन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। गौर रहे कि गत दिनों जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में देश के दो जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे। बहनों ने चंद दिनों पहले ही जिस भाई के साथ हंसी मजाक के कुछ पल बिताए थे, वहीं भाई अचानक रक्षाबंधन से पहले ही आज अपनी बहनों से दूर हो गया, शायद यह उन्होंने सपना कभी ख्वाब में भी सोचा नहीं होगा। बूढ़े दादा-दादी की भी हालत काफी नाजुक थी। वहीं शहीद तेंजिन को श्रद्धांजलि देने के लिए स्थानीय विधायक रवि ठाकुर, पूर्व विधायक रामलाल मार्कंडेय, डा. चंद्रमोहन परशिरा, भाजयुमो नेता जवाहर शर्मा सहित लाहुल-स्पीति के राजनीतिज्ञ, विभिन्न गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों व लोग गांव शहीद तेंजिन को श्रद्धांजलि देने करपट गांव पहुंचे।

एचआरटीसी ने भेजी स्पेशल बसें

केलांग के लिए एचआरटीसी की और से स्पेशल बसों की व्यवस्था उदयपुर से करपट गांव जाने के लिए की गई थी। लोग शहीद तेंजिन को श्रद्धांजलि देने के लिए आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए परिवहन निगम ने यह सुविधा प्रदान की।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App