श्रीनगर के व्यवसायी के ठिकानों पर छापे

By: Aug 11th, 2017 12:02 am

श्रीनगर — जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2014-15 में आतंकवादियों को 20 करोड़ रुपए हवाला के माध्यम से उपलब्ध कराने के मामले में एक स्थानीय व्यवसायी के घर और उसकी ट्रैवल एजेंसी के दफ्तर पर गुरुवार को छापा मारा। राज्य के पुलिस महानिदेशक डा. एसपी वैद ने बताया कि हवाला और अन्य माध्यमों से आतंकवादियों को धन उपलब्ध कराने वाले सभी संदिग्धों के घरों और दफ्तरों पर ईडी छापे मार रही है। स्थानीय अपराध शाखा (सीबी) की अगवाई में ईडी की एक टीम और पुलिस ने मौलाना आजाद लिंक रोड पर स्थित ‘संगरमल’शॉपिंग कांप्लेक्स स्थित ट्रैवल एजेंसी के मुख्यालय पर छापा मारा है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर अभिलेखों को जांचने के अलावा एजेंसी पर काम करने वालों से पूछताछ की। एजेंसी के मालिक शेख आशिक अहमद के शहर के बाहरी इलाके अहमद नगर में स्थित आवास पर भी पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने अहमद के आवास जाने वाले सभी रास्तों को बन्द रखा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App