समझौता नहीं करेगा चीन

By: Aug 11th, 2017 12:02 am

पेइचिंग — चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के टॉप एक्सपर्ट्स ने कहा है कि चीन डोकलाम गतिरोध समाप्त करने को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा। इन एक्सपर्ट्स ने प्रोपोगेंडा का सिलसिला जारी रखते हुए यहां भारतीय पत्रकारों के एक ग्रुप को यह बताने की कोशिश की कि भारत ने डोकलाम में सैनिक भेजकर चीन के संकल्प का गलत आकलन किया है। शीर्ष चीनी एक्सपर्ट्स और दक्षिण एशियाई एक्सपर्ट्स ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि चीन सरकार, उसके लोग एवं सेना डोकलाम में भारत की खतरनाक गतिविधि को लेकर नाराज हैं। सीनियर कर्नल झोउ बो ने कहा कि चीन ने अभी तक हमला शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है। हमने केवल घुसपैठ और सीमा में बिना इजाजत दाखिल का इस्तेमाल किया है और यह चीन की सद्भावना है। उन्होंने कहा कि हम सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करते हैं, लेकिन चीन सरकार और सेना इस मामले पर समझौता नहीं करेगी, इसलिए दोनों देशों की मित्रता एवं लोगों की भलाई के लिए भारत को बिना शर्त पीछे हट जाना चाहिए। अकादमी ऑफ मिलिट्री साइंस के सेंटर ऑन चाइना अमरीका डिफेंस रिलेशंस के डायरेक्टर कर्नल झोउ शियाओझोउ ने भी बो की तरह ही भड़काऊ बयान दिया। उन्होंने कहा कि डोकलाम गतिरोध में चीन समझौता नहीं करेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App