सहकारी बैंक सहायक प्रबंधक की परीक्षा रद्द

By: Aug 30th, 2017 12:01 am

शिमला —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने राज्य सहकारी बैंक की विभिन्न शाखाओं में सहायक प्रबंधन की छटंनी परीक्षा रद्द कर दी है। एचपीयू द्वारा यह परीक्षा 28 सहायक प्रबंधकों को नियुक्त करने के लिए करवाई जा रही थी। 17 सितंबर को आयोजित की जाने वाली छंटनी परीक्षा रद्द करने के पीछे प्रशासन प्रशासनिक कारणों का हवाला दे रहा है। एचपीयू  मुख्य समन्वयक, एचआरआरसी आचार्य एसएस नारटा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए शुल्क सहित आवेदन किया था, उन अभ्यर्थियों का परीक्षा शुल्क उनके बैंक अकाउंट में स्थानांतरित/जमा कर दिया जाएगा और उन्हें इस बारे में एक मोबाइल संदेश द्वारा सूचित किया जाएगा। विश्वविद्यालय को इस परीक्षा के लिए चार हजार से अधिक आवेदन अभ्यर्थियों के मिले हैं। विवि ने इन पदों को विज्ञापित करने के खर्च के साथ ही परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र भी तैयार कर लिए हैं। अब इतना खर्च उठाने के बाद विवि ने परीक्षा रद्द कर दी है। प्रदेश सहकारी बैंक अथारिटी ने विवि के एचआरआरसी सैल से इस परीक्षा को न करवाकर एचपीयू को अपने स्तर पर परीक्षा करवाने की बात कही थी, जिसके बाद विवि प्रशासन ने परीक्षा न करवाने का फैसला लिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App