सिहुंता कालेज में फ्रेशर पार्टी

By: Aug 31st, 2017 12:05 am

सिहुंता —  डिग्री कालेज सिहुंता में बुधवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। फ्रेशर पार्टी में कालेज के छात्रों ने हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गीतों पर बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरीं। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सवा छह करोड़ रुपए सिहुंता कालेज के नए भवन निर्माण हेतु स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने कहा कि चिन्हित जमीन के शिक्षा विभाग के नाम ट्रांसफर होते ही कालेज भवन का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में इस तरह के कार्यक्रम युवाओं की प्रतिभाओं को उभारने का बेहतर मंच रहता है। उन्होंने कहा कि सिहुंता में नया कालेज खुलने के उपरांत अनेक ऐसी छात्राओं ने दाखिले लिए हैं , जो कि स्कूल छोड़ चुकी थी। उन्होंने कहा कि छात्र वर्ग को शिक्षा के साथ- साथ व्यावहारिक शिक्षा पर भी बल देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रयास हुए हैं। प्राचार्य डा. विद्यासागर शर्मा ने कालेज की गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा कालेज की अल्पकाल मे अर्जित उपलब्धियों को भी गिनाया। इससे पहले कालेज प्रबंधन की ओर से मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर पर्यावरणविद कुलभूषण उपमन्यु व नायब तहसीलदार सिहुंता देविंद्र कुमार समेत विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App