सीएम के खिलाफ पुख्ता सबूत फिर कार्रवाई क्यों नहीं

By: Aug 31st, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर— पेंशनर, बेरोजगार, युवा, संयुक्त मोर्चा ने कहा कि आखिर सीबीआई इतने सुस्त तरीके से क्यों कार्य कर रही है। जबकि सीबीआई के पास जहां मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ पुख्ता सबूत है वहीं कोटखाई गुडि़या प्रकरण में भी सलिप्त बड़े नामों पर सीबीआई अभी तक हाथ नहीं डाल पा रही है। संयुक्त मोर्चा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मामले में तीव्रता लाने की बात कहेगें। रामपुर में एक प्रैसवार्ता के दौरान संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष गोपालदास वर्मा व महासचिव एमआर संगरोली ने कहा कि गुडि़या प्रकरण में कई बड़े नाम होने का अंदेशा है। ऐसे में दो माह बाद हिमाचल में चुनाव है। ये ही कारण है कि यहां की 60 लाख जनता ये देखना चाहती है कि गुडि़या प्रकरण के पीछे किसका हाथ है। जिस तरह से सीबीआई ने मंगलवार को कारवाई करते हुए आठ पुलिस कर्मचारियों को हिरासत में लिया। उससे साफ है कि ये मामला वैसा नहीं है जैसा पहले दिख रहा था या फिर प्रदेश सरकार दावा कर रही थी। अब मामला पूरी तरह से बदल चुका है। वर्मा ने कहा कि गुडि़या प्रकरण में सबसे पहले मुख्यमंत्री के फेसबुक अंकाऊट में ही फोटो को अपलोड किया गया था। लेकिन बाद में उन फोटो को डिलीट कर दिया गया। ये कोई छोटी या फिर नजरअंदाज करने वाली बात नहीं है। साफ है कि कहीं न कहीं इस मामले में बड़े हाथ होने का अंदेशा है। ऐसे में सीबीआई को अपनी जांच तेज करनी चाहिए। वर्मा ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार में विकास के नाम पर सिर्फ घोषणाएं हुई है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अपने गृहक्षेत्र में अपनी ही कुलदेवी सराहन के मंदिर का मुख्य सड़क मार्ग पिछले सात माह से बंद पड़ा है। जो वेकिल्पक मार्ग मंदिर जाने के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है उसकी हालत इतनी खराब है कि वहां पर एक समय में एक वाहन का आसानी से गुजरना नामुमकिन है। वहीं रामपुर की संपर्क सड़कें खस्ताहाल है। यहां पर विकास केवल घोषणाओं में ही हुआ है। उन्होंने कहा कि दस सितंबर से संयुक्त मोर्चा कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनजागरण अभियान छेड़ने जा रहा है। ये अभियान शिमला ग्रामीण से शुरू किया जाएगा। इससे पहले संयुक्त मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में सोनिया गांधी ये मिलेगा और मुख्यमंत्री के खिलाफ एक पत्र उन्हें सौंपेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App