सीएम ने जांचा रिवर फ्रंट डिवेलपमेंट प्रोजेक्ट

By: Aug 31st, 2017 12:02 am

देहरादून — मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय में रिस्पना और बिंदाल नदी हेतु निर्माणाधीन रिवर फ्रंट डिवेलपमेंट प्रोजेक्ट की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि परियोजना में नदी के दोनों किनारों पर बन रही रिटेनिंग वाल की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने रिटेनिंग वाल की डिजाइन व गुणवत्ता की जांच आईआईटी रूड़की से कराने के निर्देश भी दिए। सीएम रावत ने बताया  कि रिस्पना-बिंदाल नदियों की रिवर फ्रंट डिवेलपमेंट परियोजना हेतु 800 करोड़ का इंजीनियरिंग कार्य होना है। प्रथम चरण में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में हरिद्वार बाइपास बिंदाल पुल के दोनों तरफ  पांच-पांच किमी तथा रिस्पना नदी पर धोरण पुल के दोनों तरफ  पांच-पांच किमी का स्ट्रेच चयनित किया गया है। प्रथम चरण में स्वीकृत 140 करोड़ रुपए के सापेक्ष शासन द्वारा 90 करोड़ रुपए अंशदान एवं शेष 50 करोड़ रुपए एमडीडी द्वारा इसी योजना से एकत्र (रेज) कर दिया जाना है। बैठक में मदन कौशिक, विनोद चमोली, आनंद वर्द्धन, मुख्यमंत्री अमित नेगी,  विनय शंकर पांडे एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App