सीबीआई करे होशियार सिंह प्रकरण की जांच

By: Aug 7th, 2017 12:01 am

वन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की दोटूक, प्रदर्शन की दी चेतावनी

मंडी – वन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने कहा है कि वनरक्षक होशियार सिंह मौत मामले की जल्द सीबीआई जांच नहीं की गई तो महासंघ सड़कों पर उतरने को विवश होगा। वन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने रविवार को पुरानी मंडी स्थित लॉग हट में महासंघ के प्रधान प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर महासंघ के प्रधान प्रदीप ठाकुर ने कहा कि घटना के मौके पर पुलिस द्वारा वनरक्षक होशियार सिंह की हत्या करार दिया था लेकिन बाद में न जाने किन कारणों से इसे आत्महत्या का रुप दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सराकर व पुलिस की कार्यप्रणाली से प्रदेशभर के कर्मचारियों में रोष है। प्रदीप ठाकुर ने कहा कि वनरक्षक होशियार सिंह मामले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस व सीआईडी पूरी तरह नाकाम रही है। महासंघ ने सवाल खड़े किए हैं कि जब होशियार सिंह के पार्थिव शरीर को पेड़ से नीचे उतारा तो जेब में जो मोबाइल था, वह पुलिस अधिकारियों द्वारा नंगे हाथोें से क्यों निकाला गया, क्योंकि उस मोबाइल में अपराधियों की अंगुलियों के निशान हो सकते थे। इसके अलावा होशियार सिंह के मोबाइल से संबंधित कॉल डिटेल व मेमोरी कार्ड को भी सार्वजनिक किया जाए। प्रदीप ठाकुर ने कहा कि मामले की सीबीआई जांच को लेकर महासंघ जल्द ही उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपेगा।  इस अवसर पर  महासंघ के महासचिव कमल किशोर, उपप्रधान मदन लाल, केशव राम, प्रेम लता, विपिन शर्मा, कमल शर्मा, भूपेश राणा, विजय कुमार, राजेश राणा, मंडी मंडल के प्रधान हुकम चंद, उपप्रधान जीवन, जोगिंद्रनगर के महासचिव राम लाल व मुख्य सलाहकार सुभाष चंद सहित समस्त वन खंडों के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

जांच के लिए सहमति दे सरकार

शिमला – वन रक्षक होशियार सिंह हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग एक बार फिर गरमाने लगी है। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया, पूर्व महासचिव हेमराज शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष वेद शर्मा, रमेश चौहान और एलआर कौंडल ने कहा कि एक कर्मचारी की रहस्यमय परिस्थितियों में हत्या हुई है। हिमाचल पुलिस उसे आत्महत्या का नाम दे रही है। प्रदेश सरकार को इस मामले में सीबीआई जांच के लिए सहमति देने में क्या दिक्कत आ रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड जारी करना एक तुगलकी फरमान है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App