सीरीज कब्जाने उतरेगा भारत

By: Aug 27th, 2017 12:08 am

श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में मिली जीत से खिलाडि़यों का हौसला बुलंद

NEWSपल्लेकेल— श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में मिली जीत से उत्साहित भारतीय टीम रविवार को खेले जाने वाली सीरीज के तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भी जीत के इरादे और सीरीज कब्जाने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने दांबुला में खेले गए पहले वनडे में लगभग एकतरफा अंदाज में श्रीलंकाई टीम को नौ विकेट से पराजित किया था, लेकिन इसके बाद पल्लेकेल में ही खेले गए दूसरे वनडे में उसने डगमगाने के बाद तीन विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की थी। इस जीत के बाद पांच मैचों की सीरीज में मेहमान टीम ने भले ही 2-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन दूसरे मैच में मध्यक्रम के बल्लेबाजों की लचर फार्म ने उसे जरूर सोचने पर मजबूर कर दिया होगा और उसे तीसरे वनडे में आत्ममुग्धता से बचते हुए पूरी तरह से सतर्क रहना होगा। भारतीय टीम शानदार लय में है और मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत के बाद उसने वनडे में भी धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहला वनडे नौ विकेट से जीता था, लेकिन दूसरे वनडे में वह थोड़ा लड़खड़ा गयी और उसे आसान जीत के लिए भी संघर्ष करना पड़ा था। फिलहाल भारतीय टीम की मौजूदा फार्म को देखते हुए यही उम्मीद की जा रही है कि वह यहां तीसरे वनडे में पुरानी लय में वापसी करेगी और धमाकेदार जीत के साथ सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर लेगी। वहीं टेस्ट सीरीज के बाद विराट एंड कंपनी ने वनडे के अनुसार भी खुद को बड़ी आसानी से ढाल लिया है। टीम में युवा और अनुभवी खिलाडि़यों का शानदर संयोजन है और सभी खिलाडि़यों ने अब तक अपनी भूमिका सही तरीके से निभाई भी है। खासकर गेंदबाजी में अनुभवी खिलाड़यिं रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में टीम में शामिल किए गए मध्यम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, स्पिनर केदार जाधव और युवा अक्षर पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की है और मेजबान टीम को दोनों ही मैचों में बैकफुट पर रखा है। भारत को दूसरे वनडे में भले ही संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन उसके लिए कुछ सकारात्मक बातें भी सामने आईं। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करना, रोहित शर्मा का फार्म में वापस होना और पुछल्ले बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार का अच्छी बल्लेबाजी करना, कुल मिलाकर टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में जिस प्रकार खराब स्थिति से वापसी की थी, उससे श्रीलंकाई खिलाडि़यों का मनोबल जरूर कमजोर हुआ होगा। दूसरी तरफ श्रीलंका के लिए मुश्किलें बढ़ ही रही हैं, लेकिन उसके लिए मनोबल बढ़ाने वाला प्रदर्शन उसके युवा स्पिनर अकीला धनंजय का रहा था, जिन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 54 रन पर छह विकेट निकाले थे और एक समय जीत को अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया था।

सोहेल खान की पाक टीम में वापसी

कराची — पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान की छह साल बात ट्वेंटी-20 टीम में वापसी हो रही है। उन्हें दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में  विश्व एकादश टीम के खिलाफ अगले महीने पाकिस्तान में होने वाली तीन ट्वेंटी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। सोहैल ने अपनी पिछला ट्वेंटी-20 मैच सितंबर, 2011 में खेला था और अब उन्हें विश्वकप एकादश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। टीम में उमर अमीन, फइम अशरफ, आमेर यामीन, मोहम्मद आमिर को भी शामिल किया गया है, जबकि कामरान अकमल, मोहम्मद हफीज, सोहेल तनवीर और वहाब रियाज की छुट्टी कर दी गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पिछले लंबे अर्से से देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बहाल कराने के लिए जोर लगा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App