सुंदरनगर में डांस का धमाल

By: Aug 26th, 2017 10:02 pm

पोलीटेक्नीक कालेज में ‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट ‘डीएचडी’ के ऑडिशन का दौर

NEWSसुंदरनगर — राजकीय बहुतकनीकी कालेज सुंदरनगर के सभागार में ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ में मंडी जिला के प्रतिभागी हिंदी, पंजाबी व मिक्स गीतों की धुनों पर खूब थिरके। शनिवार को राजकीय बहुतकनीकी कालेज सुंदरनगर ‘डांस हिमाचल डांस’ का ऑडिशन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसीपल ई. नीरज उप्पल ने ‘डांस हिमाचल डांस’ के पहले प्रतिभागी युवा को टैग लगाकर किया। जूनियर ग्रुप में सबसे ज्यादा युवाओं ने ऑडिशन देने में दिलचस्पी दिखाई। निर्णायक मंडल में शामिल नवीन पाल जॉनी ने युवाओं को डांस के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि डांस में करियर बनाने वाले युवाओं को रोजाना आधा घंटा प्रैक्टिस करनी चाहिए। उन्होंने खुद मंच पर परफार्मेंस देकर युवाआें को डांस की बारीकियां सिखाईं। कालेज प्रिंसीपल इंजीनियर नीरज उप्पल ने भी ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के सराहनीय कार्यों की जमकर सराहना की। कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों से 46 के करीब प्रतिभागियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। सुंदरनगर में सजे ‘डांस हिमाचल डांस’ के मंच पर युवाओं ने जबरदस्त प्रस्तुतियां दीं। ‘फीट एंड फायर डांस स्टूडियो’ सुंदरनगर के प्रतिभागियों की परफार्मेंस देखकर सब दंग रह गए, वहीं ‘फ्यूजन डांस अकादमी’ नेरचौक व ‘नटराज डांस अकादमी’ मंडी के युवाओं की प्रस्तुतियां भी लाजवाब थीं।

रोज अभ्यास

निर्णायक मंडल में शामिल नवीन पाल जॉनी ने युवाओं को डांस के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि डांस में करियर बनाने वाले युवाओं को रोजाना आधा घंटा प्रैक्टिस करनी चाहिए, जिससे वे डांस की बारीकियां समझ पाएंगे।

जूनियर ग्रुप

जूनियर ग्रुप में विखिल शर्मा, हर्षित वैद्य, गुरवीत शर्मा, श्रद्धा, शुभम ठाकुर, शान्या शर्मा, नंदिनी शर्मा, रिशिका चौहान, श्वेता, कनिता, नेहा, राहुल राणा, जन्नत शर्मा, अन्वी गौतम, अंजली, शानवी, अवनी, कशिश वर्मा, साहिल ठाकुर एंड काजल, रणवीर भारद्वाज, निक्स शर्मा, कनिष्का, इशिता, संजना, अरुणा व ज्ञान कौर शामिल थे।

सीनियर ग्रुप

सीनियर ग्रुप में अंकुश ठाकुर, सुनित कुमार, नीरज कुमार, सपना, मेहर चंद, राज कुमार, कार्तिक, प्रभात चौहान, वैभव चौहान, शिवम, रितु, नवीन, प्रिया दलवाल, कुसुम ठाकुर व विशाल ने ‘डांस हिमाचल डांस’ का ऑडिशन दिया।

इनका कमाल बेमिसाल

फीट एंड फायर डांस स्टूडियो, डीएवी स्कूल सुंदरनगर, डीएवी स्कूल मंडी, पब्लिक स्कूल बल्द्वाड़ा, एसपीएम थुनाग, नटराज डांस अकादमी मंडी, फ्यूजन डांस अकादमी नेरचौक, पैराडाइज पब्लिक स्कूल सुंदरनगर सहित अन्य शिक्षण संस्थानों व अकादमियों  के बच्चों ने ‘डांस हिमाचल डांस’ के मंच पर जबरदस्त प्रस्तुतियां दीं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App