20 शिक्षकों को मिलेगा सम्मान

By: Aug 26th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब – हिमाचल बोर्ड का निजी विद्यालय संघ पांवटा साहिब आगामी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर समाज को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए 20 शिक्षकों को सम्मानित करेगा। बैठक के बाद संघ के प्रधान एवं बीबी जीत कौर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि शिक्षक दिवस पर स्कूल के प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पांवटा साहिब के विभिन्न निजी 20 विद्यालयों के 20 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों में बीबीजीत कौर स्कूल की ज्योति शाही, सुनीता देवी, हिल व्यू स्कूल माजरा की शालिनी शर्मा, त्रिवैणी स्कूल तारुवाला से दलेल सिंह, सत्य श्री पब्लिक स्कूल से शालिनी शर्मा, जिंदल पब्लिक स्कूल से रेखा कुमारी, राइजिंग स्टार श्यामपुर से अमिता कुमारी, ग्लोबल पांवटा से अनुराधा, सर्वोदय स्कूल अजौली से सीमा देवी, शिवा पब्लिक स्कूल धौलाकुआं से सपना ठाकुर, शंकराचार्य शिश विद्या निकेतन स्कूल से विनिता देवी, श्रीराम पब्लिक स्कूल से शबनम, बाबा अमरजीत स्कूल से दर्शन कौर, नेशनल पब्लिक स्कूल जामनीवाला से रेणु देवी, सत्य साई पब्लिक स्कूल तारुवाला से कमला देवी, रोज आर्किड वर्ल्ड स्कूल से अनिल रमौल, बाल शंकर स्कूल पट्टी नत्था सिंह से सरिता भट्ट, आर्यन पब्लिक स्कूल सिंघपुरा से शबाना, हिमालयन पब्लिक स्कूल पुरुवाला से सुनीता देवी व शिव ज्योति पब्लिक स्कूल मानपुर देवड़ा से मनजीत कौर शामिल है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App