अढ़ाई मंजिला मकान राख

By: Sep 28th, 2017 12:10 am

बनाला में शार्ट सर्किट से भड़की लपटें, 25 लाख का नुकसान

NEWSऔट— बुधवार को दोपहर करीब दो बजे बनाला में एक लकड़ी के रिहायशी मकान में आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब दो बजे मकान में अचानक आग लग गई, जिससे करीब 25 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मकान डोलमा देवी पत्नी हेम सिंह निवासी बनाला का बताया जा रहा है। आग की खबर मिलते ही औट के तहसीलदार रमेश राणा तथा क्षेत्रीय कानूनगो दीनानाथ तथा औट पुलिस के आईओ महेंद्र सिंह तथा आरक्षी चेत राम ने घटनास्थल का दौरा कर राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया। तहसीलदार औट रमेश राणा ने बताया कि दस कमरों का अढ़ाई मंजिला लकड़ी का मकान पूर्ण रूप से जल गया है। प्रभावित परिवार को 25,000 रुपए की फौरी राहत दी जाएगी। जिसमें 10,000 रुपए की राशि तथा दो तिरपाल  घटनास्थल पर ही प्रभावित परिवार को प्रदान की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App