आज सीरीज जीतने संग नंबर वन बनने को तैयार

By: Sep 24th, 2017 12:08 am

NEWSNEWSइंदौर— भारतीय क्रिकेट टीम अपने आत्मविश्वास और लाजवाब प्रदर्शन के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है। रविवार को होल्कर स्टेडियम में भी वह इसी जलवे को बरकरार रखते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में जीत के साथ सीरीज में अपराजेय बढ़त व नंबर वन बनने के लिए उतरेगी। कप्तान विराट कोहली की टीम इंडिया ने कंगारूओं को पिछले दोनों मैचों में आसानी से छकाया है और फिलहाल उसे रोकना आसान नहीं दिख रहा है। उम्मीद है कि मेजबान अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के इसी उम्दा प्रदर्शन के साथ पांच मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा करेगी। भारत ने चेन्नई में डकवर्थ लुईस नियम से 26 रन और कोलकाता में 50 रन से मैच जीते थे।  टीम इंडिया जहां लय में तो उसे तीसरे मैच में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में पिछले शत-प्रतिशत रिकार्ड का भी फायदा मिल सकता है, जहां भारत ने अपने पिछले सभी चारों वनडे जीते हैं। इसके अलावा यहां मेजबान टीम ने हमेशा टॉस भी जीता है। पिछले दोनों मैच बारिश के खलल के बीच खेलने वाली टीम इंडिया के लिए यहां टॉस की भी अहम भूमिका रहेगी, क्योंकि इंदौर में भी मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है। वैसे यह कहना गलत नहीं होगा कि अब तक वर्षा भारतीय टीम के लिए भाग्यशाली ही साबित हुई है। भारतीय टीम की पिछली जीतों में अहम भूमिका उसके गेंदबाजों की रही है। इस बार भी चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल पर सभी की निगाहें होंगी। दोनों खिलाड़ी न सिर्फ फार्म में हैं, बल्कि उनकी जोड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।  दूसरी ओर खिलाडि़यों के लचर प्रदर्शन से निराश आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ की टीम के लिए यह मैच करो या मरो का होगा, जहां हार मिली तो सीरीज ही हाथ से चली जाएगी। आस्ट्रेलियाई टीम का विदेशी जमीन पर निरंतर शिकस्त से पहले ही हौसला पस्त है और वह इंदौर में जीत के साथ इस शर्मिंदगी को टालने का प्रयास करेगी। दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज स्मिथ भी दबाव में दिख रहे हैं। उन्होंने चेन्नई में एक रन पर आउट होने के बाद ईडन में 59 रन की अहम कप्तानी पारी खेली। हालांकि मुश्किल परिस्थिति में अर्द्धशतक जमाने वाले मार्कस स्टोइनिस से अगले मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

लकी रहा है होल्कर स्टेडियम

* हर बार भारतीय कप्तानों की झोली में टॉस

* 15 अप्रैल, 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था पहला वनडे

* 17 नवंबर, 2008 को इंग्लैंड से 54 रन से जीती जंग

* 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ वीरेंद्र सहबाग ने बनाया वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर

* 14 अक्तूबर, 2015 को 22 रन से हराया साउथ अफ्रीका


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App