इग्नू में प्रवेश परीक्षा कल

By: Sep 23rd, 2017 12:01 am

शिमला — इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय 24 सितंबर को जनवरी, 2018 सत्र के लिए विश्वविद्यालय में प्रबंध, बीएड तथा बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर रहा है। हिमाचल प्रदेश में प्रवेश परीक्षा के लिए शिमला, सोलन, मंडी और धर्मशाला स्थित इग्नू अध्ययन केंद्रों में 175 परीक्षार्थियों के लिए चार परीक्षा केंद्र बनाए गए है। क्षेत्रीय निदेशक पूनम कु. सिंह ने बताया कि सभी उपयुक्त अभ्यर्थी अपने हाल टिकट इग्नू की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, उन्हें मैसेज एवं ई-मेल द्वारा भी सूचित कर दिया गया है। यदि कोई अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के हाल टिकट डाउनलोड नहीं कर पाए हैं, तो वे क्षेत्रीय केंद्र से संपर्क करें। परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त कर, अपना आवेदन-पत्र, नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो सहित आबंटित परीक्षा केंद्र को सूचित करें। अभ्यर्थियों द्वारा गलत सूचना प्रदान करने पर उम्मीदवारी/ पात्रता रद्द कर दी जाएगी। परीक्षा केंद्र परिवर्तन करने के लिए कोई निवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सभी अभ्यर्थी अपने आबंटित परीक्षा केंद्र पर प्रवेश परीक्षा प्रारंभ होने से 45 मिनट पहले रिपोर्ट करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App