उकसावे वाली कार्रवाई का देंगे मुंहतोड़ जवाब

By: Sep 30th, 2017 12:04 am

बीएसएफ की पाक रेंजर्स को चेतावनी

newsजम्मू— हाल ही के दिनों में सीमा पर फायरिंग के बीच पिछले छह महीनों में पहली बार बार्डर सिक्योरिटी फोर्स और पाकिस्तानी रेंजर्स के सेक्टर कमांडरों की शुक्रवार को सुचेतगढ़ सेक्टर में फ्लैग मीटिंग हुई। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोनों पक्ष अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखने पर सहमत थे। मीटिंग में भारतीय पक्ष ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की तरफ से किसी भी उकसावे वाली कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि मीटिंग सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक माहौल में हुई और दोनों पक्ष पिछली बैठकों में लिए गए फैसलों को लागू करने पर सहमत हुए। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय अफसरों ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों को दोटूक कहा कि उसकी तरफ से की गई किसी भी उकसावे वाली कार्रवाई का उससे भी सख्त जवाब दिया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक पाक रेंजर्स के अनुरोध पर की गई जो 105 मिनट तक चली। उन्होंने बताया कि दो महीने पहले क्रॉस-बार्डर झड़पों में तेजी के बाद बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच यह पहली सेक्टर कमांडर स्तर की बैठक थी। बीएसएफ के प्रतिनिधिमंडल में 17 अफसर शामिल थे, जिनका नेतृत्व जम्मू सेक्टर के बीएसएफ डीआईजी पीएस धीमान ने किया। पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल में 14 अफसर शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App