उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर राजनाथ

By: Sep 29th, 2017 12:02 am

देहरादून— उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दून आगमन का पहला दिन पुलिस के लिए परेशानियों वाला रहा। मौसम खराब होने के कारण जौलीग्रांट से चॉपर मसूरी तक नहीं जा सका। इस कारण गढ़ी कैंट स्थित जीटीसी हेलीपैड से गृहमंत्री फ्लीट के साथ एलबीएस मसूरी रवाना हुए। गृहमंत्री को दिल्ली से दून आने के लिए गुरुवार दोपहर दो बजे रवाना होना था। लेकिन दौरा शुरू होने से बिल्कुल पहले मसूरी में मौसम खराब होने और दून में पहले से हेलीपैड की व्यवस्था नहीं होने के चलते डेढ़ घंटे की देरी से वह दिल्ली से रवाना हुए। वहीं एलबीएस पहुंचने के तय समय 3:35 बजे ना पहुंच कर करीब पौने छह बजे सड़क मार्ग से पहुंच पाए। एसएसपी निवेदिता कुकरती ने बताया कि पहले से तय कार्यक्रम के तहत गृह मंत्री को जौलीग्रांट से चॉपर से मसूरी जाना था। लेकिन मौसम की खराबी के कारण आखिरी समय में केंद्रीय मंत्रालय की तरफ  से सेना के गढ़ी कैंट स्थित जीटीसी हेलीपैड को गृह मंत्री के चॉपर की लैंडिंग के लिए लिया गया। गृह मंत्री जीटीसी हेलीपैड से सड़क मार्ग से हाथीबड़कला, जाखन, मसूरी डायवर्जन होते हुए मसूरी मार्ग से एलबीएस एकादमी पहुंचे। गृह मंत्री शुक्रवार दोपहर 2ः30 बजे अकादमी से बद्रीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां दर्शन के बाद शनिवार को वापस दिल्ली रवाना होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिन उत्तराखंड से लगे चीन सीमा पर बिताएंगे। उनका यह दौरा सुरक्षा को लेकर अहम माना जा रहा है। वीवीआईपी के लिहाज से उत्तराखंड के लिए सितंबर माह महत्वपूर्ण रहा है। आज वह लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी जाएंगे और आईएएस अफसरों को संबोधित करेंगे। रात वे एकेडमी में ही बिताएंगे।

अचानक ट्रैफिक डायवर्ट होने से परेशान हुए लोग

गृह मंत्री के दून से सड़क मार्ग से मसूरी जाने के कारण पुलिस को आनन-फानन में तैयारी करनी पड़ी। उनकी फ्लीट निकालने के लिए न्यू कैंट रोड से राजपुर रोड और एलबीएस मसूरी तक जगह-जगह ट्रैफिक रोकने के साथ ही डायवर्ट किया गया। जबकि पहले से तैयारी के कारण ऐसा नहीं होना था। अचानक ट्रैफिक डायवर्ट होने से लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App