उपायुक्त ने नवाजे सीनियर सिटीजन

By: Sep 30th, 2017 12:05 am

ऊना —  उपायुक्त विकास लाबरू ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के मागदर्शक हैं तथा उनके अनुभवों व ज्ञान का युवा पीढ़ी को अनुसरण करना चाहिए। उपायुक्त विकास लाबरू शुक्रवार को बचत भवन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्त्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय वरिष्ठ नागरिक दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि बुजुर्ग समाज की धरोहर हैं, इनके अनुभवों व मार्गदर्शन से समाज में न केवल उन्नति और विकास की राह आसान होती है बल्कि पारिवारिक संबंधों में भी घनिष्ठता और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहता है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को सर्वाधिक आवश्यकता मान-सम्मान तथा सुरक्षा की है और भारतीय संस्कृति में तथा सामाजिक संरचना में यह पहले से ही अंतरनिहित हैं। उन्होंने कहा वरिष्ठजन हमारे समाज के मार्गदर्शक होते हैं, हमें कभी भी वरिष्ठजनों की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए। जिन घरों में बुजुर्गों का आदर किया जाता है, वह घर जन्नत के समान होता है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिक दिवस बारे कहा कि यह दिवस मनाने का उद्देश्य यही है कि वरिष्ठ नागरिकों द्वारा समाज को दी जा रही सेवाओं को मान्यता दी जा सके। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में इस दिन वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाते हैं। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि प्रशासन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर डीसी विकास लाबरू ने 80 वर्ष से ऊपर के सात वरिष्ठ नागरिकों कलां देवी, किशन चंद, सत्या रानी, देवकी, सुभद्रा देवी, माया देवी व तीरथ राम को सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App