एक क्लिक पर 200 विभागों के फार्म

By: Sep 24th, 2017 12:07 am

newsपालमपुर – प्रदेश में अधिकतर विभागों की ओर से जारी किए जाने वाले फार्म अब एक ही साइट पर उपलब्ध हो जाएंगे। प्रदेश सरकार के आईटी सैल ने हिमाचल फार्मस.निक.इन साइट पर करीब 200 विभागों के फार्म उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार गोकुल बुटेल ने  दी। गोकुल बुटेल ने बताया कि आम जनता के लिए लोकमित्र केंद्रों में भी ये सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक ही जगह एक ही सिस्टम के माध्यम से अधिकतर विभागों के फार्म उपलब्ध करवाने में हिमाचल प्रदेश ने सफल प्रयास किया है और ऐसा करने वाला हिमाचल पहला प्रदेश बन गया है। पहले चरण में इस साइट् पर विभिन्न विभागों के 322 फार्म उपलब्ध करवा दिए गए हैं।  बिजली बिलों की ऑनलाइन पेमेंट से अब बिजली घरों के बाहर कतारें नजर नहीं आती हैं और प्रदेश के 1500 लोकमित्र केंद्रों को आधार किटें प्रदान की गई हैं। इस अवसर पर पालमपुर नगर परिषद के पार्षद माधव सूद भी मौजूद रहे।  म्ुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार गोकुल बुटेल ने कहा कि देश में किसी भी एक प्रदेश सरकार द्वारा ऐप लांच किए जाने के क्षेत्र में भी हिमाचल ने बाजी मारी है। प्रदेश सरकार की ओर से अब तक 26 ऐप लांच की जा चुकी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App