एचपीटीडीसी कर्मियों को 45 लाख

By: Sep 23rd, 2017 12:01 am

बीओडी मीटिंग में बोनस देने पर फैसला, 100 से ज्यादा कर्मी नियमित, 20 को मिली प्रोमोशन

शिमला  —  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के निदेशक मंडल की 150वीं बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ने निगम के कर्मचारियों की निगम को वित्तीय रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की तथा उन्हें इस दिशा में और सुधार करने के लिए प्रयासरत रहने को कहा। इस दौरान 100 से ज्यादा कर्मियों को नियमित करने को मंजूरी दी गई, जबकि 20 को पदोन्नत किया गया। निगम के योग्य कर्मचारियों को 45 लाख रुपए का बोनस देने का भी ऐलान किया गया। उन्होंने कहा कि एचपीटीडीसी की संपत्ति के रखरखाव के लिए और प्रयास किए जाएंगे, ताकि पर्यटक प्रदेश की मेहमाननवाजी का भरपूर आनंद प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि पर्यटन राजस्व सृजित करने का एक अहम स्रोत होने के कारण किसी भी राज्य का महत्त्वपूर्ण क्षेत्र माना जाता है। निगम कर्मचारियों को एचपीटीडीसी की बसों में यात्रा कर रहे पर्यटकों के साथ शालीनता तथा सद्भाव से पेश आना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी हो रही है कि निगम ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान अगस्त, 2017 तक 682.27 लाख रुपए का कुल लाभ अर्जित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एचपीटीडीसी के निदेशक मंडल ने निगम के कर्मचारियों को बोनस, दैनिक भोगी कर्मचारियों को नियमित करने तथा कर्मचारियों की पदोन्नित की स्वीकृति भी प्रदान की। वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य में प्राकृतिक सौंदर्य तथा विशेषकर धार्मिक व साहसिक पर्यटन पर बल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेक पर्यटन स्थल हैं तथा स्की ढलाने व पैराग्लाइडिंग स्थल भी हैं, जिसका समुचित दोहन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व धार्मिक पर्यटन को व्यापक तौर पर बढ़ावा दिया जाना चाहिए, जिससे युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक दिनेश मल्होत्रा ने बताया कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में निगम की मौजूदा संपत्ति का उन्नयन आवश्यक है तथा इससे पयटकों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। इस अवधि के दौरान निगम की संपत्ति के जीर्णोद्धार, मरम्मत तथा नवीकरण पर 45 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इस दौरान मुख्य सचिव वीसी फारका, उपाध्यक्ष हरीश जनारथा व निदेशक मंडल के सदस्य मौजूद थे।

दो एचपीएस अधिकारी बदले

शिमला — राज्य सरकार ने दो एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सरकार के आदेश के अनुसार डीएसपी कुल्लू मुख्यालय शिव चौधरी को चौथी आईआरबी जंगलबैरी भेजा गया है। वहीं शिव चौधरी के स्थान पर पोस्टिंग का इंतजार कर रहे अरुण को तैनाती दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App