एटीएम में 200 के नोट तीन माह बाद

By: Sep 5th, 2017 12:04 am

नई करंसी का साइज अलग, मशीनों में टेस्टिंग के निर्देश

नई दिल्ली – आरबीआई ने करीब एक हफ्ता पहले 200 रुपए का नया नोट लांच कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस नोट को एटीएम तक पहुंचने में तीन महीने तक का समय लग सकता है। एटीएम को नए नोट के लिए तैयार किया जा रहा है। कुछ बैंकों ने अपनी एटीएम कंपनियों मशीनों में नए नोट के लिए टेस्टिंग करनें का निर्देश दिया है, हालांकि उनके पास नए नोट की खेप अभी तक नहीं पहुंची है। बता दें कि इससे पहले नोटबंदी के बाद 500 और 2000 रुपए के नए नोटों के लिए एटीएम में बदलाव कर उन्हें नए नोटों के लिए तैयार किया गया था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह कहते हुए एक बयान जारी किया कि 200 रुपए के नए नोट की सप्लाई जल्द शुरू हो जाएगी, लेकिन रिजर्व बैंक की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई खास जानकारी नहीं दी गई है। एटीएम मैन्युफेक्चरिंग कंपनियों का कहना है कि उन्हें अभी तक आरबीआई की तरफ से नए नोट के लिए एटीएम में बदलाव करने के बारे में कोई निर्देश नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि कुछ बैंकों ने शुरुआती जानकारी के आधार पर अपनी एटीएम कंपनियों से नए नोटों के टेस्टिंग करने के लिए कहा है, 200 रुपए के नोटों का साइज काफी अलग है। एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नोलॉजी लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी रवि बी गोयल ने कहा कि आरबीआई से निर्देश मिलने के बाद देश भर की मशीनों में बदलाव कर दिए जाएंगे। नए नोट का साइज बाकी नोटों से थोड़ा अलग है, ऐसे में जैसे ही हमें नए नोट मिलेंगे, हमें उनका साइज समझना होगा और मशीनों को उनके मुताबिक तैयार करना होगा। इसके अलावा हमें यह भी देखना होगा कि नए नोटों की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में हो रही है या नहीं। उन्होंने कहा कि मशीनों को नए नोटों के लिए पूरी तरह तैयार करने में 90 दिनों का समय लगेगा, हालांकि इस दौरान एटीएम को बंद नहीं किया जाएगा।

साइबर हमले बिगाड़ेंगे चाल

नई दिल्ली — उद्योग संगठन एसोचैम ने साइबर हमलों के जोखिमों को रेखांकित करते हुए एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक साइबर हमलों का असर भारत की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ पड़ोसी देशों के साथ उसके संबंधों पर भी पड़ सकता है। एसोचैम की रिपोर्ट में कहा गया है कि साइबर हमले भारत की आर्थिक वृद्धि की दशा और दिशा बिगाड़ सकते हैं, ऐसे हमलों की वजह से भारत के अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंध भी खराब हो सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App