कर्मचारियों को कैबिनेट का इंतजार

By: Sep 23rd, 2017 12:01 am

नेताओं के साथ अफसरशाही पर 4-9-14 को दबाव का प्रयास

शिमला —  हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों में अभी 4-9-14 को लेकर उम्मीद बाकी है। सूत्रों के अनुसार इस मांग को पूरा करवाने के लिए कर्मचारी नेता एकमत होकर दबाव बनाने की रणनीति बना चुके हैं। इन्होंने प्रयास शुरू कर दिए हैं और नेताओं से लेकर अफसरों तक से बातचीत करने में जुटे हैं। माना जा रहा है कि शायद आचार संहिता के लगने से पहले सरकार कर्मचारियों को यह तोहफा दे दे। इस मामले में वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ भी चर्चा की गई है। राज्य सचिवालय में इसे लेकर खासी गहमागहमी चल रही है। कर्मचारी चाहते हैं कि दूसरे वर्गों के साथ उनको भी ग्रेड-पे मिल जाए, परंतु इसमें वित्त महकमा रोडा बना हुआ है। वित्त महकमे का मानना है कि इसे लागू करने से यहां पर कई तरह की विसंगतियां कर्मचारियों के वेतनमान में खड़ी हो जाएंगी, लिहाजा इसे लागू करना ठीक नहीं है, परंतु जिस तरह से सरकार एक के बाद एक तोहफे चुनाव को देखकर दे रही है, तो शायद कहीं कर्मचारियों को ग्रेड-पे का लाभ भी दे। अभी इसकी उम्मीद बाकी है, क्योंकि 27 सितंबर को एक और कैबिनेट की बैठक  सरकार करने जा रही है। पहले कैबिनेट 23 सितंबर को रखी गई थी, परंतु अधिकारी यहां पर नहीं हैं और अधिकांश अफसरों के बाहर होने के चलते बैठक टाली गई है। अब उनके लौटते ही कैबिनेट बैठक की जाएगी और इस बैठक में कर्मचारियों का प्रस्ताव लाया जाए, इसके लिए कर्मचारी संगठन एकजुटता के साथ जुटे हैं। सचिवालय में काफी ज्यादा गहमागहमी है। कर्मचारी महासंघ ने भी दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इस सिलसिले में सीएम के शिमला आते ही महासंघ के पदाधिकारी उनसे मुलाकात करेंगे, ताकि  आखिर में उनको कुछ न कुछ तो मिल ही जाए, वरना इसका नुकसान चुनाव में भी हो सकता है, ऐसा कर्मचारियों ने बोलना शुरू कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App