किन्नौर के बारंग गांव में फुलायच मेले की धूम

By: Sep 10th, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ— किन्नौर जिला के बारंग गांव में आयोजित फुलायच मेले का समापन बड़ी धूमधाम के साथ हुआ। बारंग गांव में चार  सितंबर से शुरू हुए इस पांच दिवसीय फुलायच मेले का समापन स्थानीय ईष्ट कल्याण देवी के कार्यक्रम के साथ हुआ। मेले का शुभारंभ ग्रामीण चोटियों से ब्रह्मकमल, जोलची एवं खासबाल सहित विभिन्न प्रकार के फूलों को तोड़ कर गांव तक पहुंचाने के साथ ही हो जाता है। मेले के दौरान स्थानीय ईष्ट गिरी राजस नागदेवता एवं कल्याण देवी जी की शरण में पांच दिनों तक बड़ी धूमधाम से ग्रामीण नाच-गान एवं नाटियों में थिरकते रहते हैं। इस दौरान महिला एवं पुरुष पारंपरिक वेशभूषाआें में भाग लेते हैं। गौर रहे कि पूरे किन्नौर में निर्धारित विभिन्न तिथियों में आयोजित होने वाला यह त्योहार हर वर्ष रूपी, सांगला, कामरू एवं कई अन्य क्षेत्रों में शुरू होकर अक्तूबर महीने के अंत तक चलता है। इस दौरान पूरे किन्नौर में इस त्योहार को मनाने की विधि क्षत्रवार अलग-अलग होता है, मगर इन सबकी खासियत यही है कि मेले का शुभारंभ चोटियों पर स्थापित फूलों को तोड़ने के साथ ही होता है। किन्नौर जिला में आयोजित इस फुलायच मेले को फूलों का त्योहार भी कहा जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App