किसान मेले में पांच इंडो फार्म ट्रैक्टर बुक

By: Sep 20th, 2017 12:07 am

newsसोलन – सब्जी मंडी में आयोजित किसान मेले के दूसरे दिन कृषि विभाग की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान सैकड़ों किसानों ने इस प्रदर्शनी के माध्यम से अहम जानकारियां प्राप्त कीं। विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में तीन स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया। शक्ति किसान क्लब बसाल की तरफ से आई आशा ठाकुर, परमीना व सोनू ने खेतों में उगाए गए विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित किया था। जिसमें मक्की, शिमला मिर्च, अरबी, तोरी, पपीता, निंबू, खीरा सहित कई प्रकार के उत्पादों को प्रदर्शित किया था। शक्ति किसान  क्लब  को जिला स्तरीय प्रदर्शनी में पहला स्थान मिल चुका है। इसी प्रकार किसान मेले में महादेव किसान  क्लब  तथा शिव भवानी वमेन फूड सिक्योरिटी ग्रुप कक्कड़हट्टी ने भाग लिया। इन ग्रुप द्वारा लगाई गई प्रदशर्नियां किसान मेले में आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। इस दौरान कृषि विभाग की तरफ से आए विषयवाद विशेषज्ञ डा. डीपी गौतम, आत्मा प्रोजेक्ट के पीडी कुलवंत, कृषि प्रसार अधिकारी सुरभी शर्मा व रविंद्र नेगी भी मौजूद थे। इसके अलावा इंडो फार्म ट्रैक्टर की भी किसान मेले के दौरान काफी अधिक डिमांड रही है। इस दो दिनों में पांच किसानों ने इंडो फार्म ट्रैक्टर की बुकिंग करवाई है। इसके अलावा सैकड़ों किसानों ने इंडो फार्म ट्रैक्टर को खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाई है। इंडो फार्म की तरफ से आए राजेश सैणी व सूरज शर्मा ने बताया कि इंडो फार्म ट्रैक्टर की प्रत्येक वर्ष देश भर में 15 हजार से अधिक ट्रैक्टर की बिक्री होती है।  इसी प्रकार पांवटा ट्रैक्टर्स के अश्वनी ने बताया कि  महिद्रां युवराज 215-15एचपी ट्रैक्टर की खरीद पर कृषि विभाग द्वारा 1 लाख रुपए की सबसिडी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा  कि किसान मेले में दो दिनों के दौरान पांच ट्रैक्टर बुक  किए गए हैं तथा 25 किसानों ने टैक्टर खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाई है। एसबीआई से आए अनुराग ने बताया कि किसान मेले में काफी अच्छा रिस्पांस मिला है तथा दर्जनों किसानों ने डिजिटल बैंकिंग को सराहा है तथा इसे अपनाने के लिए सहमति भी जताई है। प्राची एंटरप्राइजिज के बैनर तले लिव प्योर, सुकैम के उत्पादों को भी काफी अधिक सराहा गया। प्राची एंटरप्राइजिज के एमडी दिनेश वर्मा ने पानी का कैसे स्वच्छ बनाया जा सकता है इस बारे में जानकारी दी।  सुदर्शन सौर से राजेंद्र कलारिया व रोहित राणा ने बताया कि प्रदर्शनी के दौरान लोगों वाटर हीटर व ल्यूमिनार लाइट्स को खूब सराहा है। कई लोगों ने मौके पर ही बुकिंग भी करवाई है।  एसएस एंटरप्राइजेज से आए वैभव ठाकुर ने बताया कि लोगों में टिल्लर तथा कृषि उपकरणों की खरीद को लेकर काफी अधिक दिलचस्पी दिखाई है। इसके आलावा शिर्डी साई ट्रेडिंग कंपनी, कांगड़ा एग्रो टूल्स, शिवालिक एग्रो तथा खुंभ निदेशालय द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों को भी काफी सराहा है। खुंभ निदेशालय  द्वारा शटाके, बटन, डिंगरी सहित कई प्रकार के उत्पादों को दर्शाया गया तथा इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App