कुल्लू में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ने किए सपने साकार

By: Sep 19th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ पहाड़ी पर बसे चामुंडा नगर की रितु देवी ने बचपन से ही कुछ ऐसा सपने देखे थे कि वह अपने परिवार की आर्थिकी में भरपूर सहयोग कर सके। वह इस दिशा में प्रयासरत भी रही, मगर उसे सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाया, लेकिन अब दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन रितु के सपनों को साकार करनें की दिशा में भरपूर सहयोग व मार्गदर्शन कर रही है। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक संदीप मिन्हास बताते हैं कि उन्होंने मिशन के साथ शहरी क्षेत्र की बहुत सी महिलाओं को जोड़ा और उनके कामकाज व उससे जुड़ी समस्याओं की समीक्षा की गई तो अधिकतर महिलाएं अनेक समस्याओं से अपने स्तर पर जुझ रही थीं। ऐसे में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ने उनकी हर समस्या को सुलझाने के लिए प्रयास करने शुरू किए और उसके आज सार्थक परिणाम निकल कर आ रहे हैं।  आर्थिक तौर पर कमजोर होने के बावजूद रितु देवी के माता-पिता ने उसे जमा एक तक पढ़ाया और उसी शिक्षा के बूते रितु ने जिंदगी के हर मोर्चे को जीतने की जंग छेड़ी। परिवार की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए रितु देवी ने बुनकर का काम सीखा और उसे ही अपनी कमाई का साधन बना लिया। वह बताती हैं कि जब वह आठवीं कक्षा में पढ़ती थी तो तभी से पट्टू बुनना सीख गई थीं। जिला लगघाटी के डुघीलग गांव में पिता नानक चंद व माता सुरती देवी के घर जन्मी रितु देवी की स्कूली पढ़ाई जमा एक कक्षा तक हुई है। उसके बाद उसकी शादी अपर ढालपुर के दीपक से हो गई। वह बताती हैं कि ससुराल आकर भी अपना काम करने के एि भरपूर सहयोग मिला और उसने इंडस्ट्री के माध्यम से बुनाई व कढ़ाई के गुर सीखे। उसी का नतीजा है कि वह आज कुल्लवी टोपी का बॉडर, स्वेटर, शाल, पट्टु, जुराब व स्टोल आदि बना कर हर महीने लगभग 15 से 20 हजार घर बैठ कर ही कमा लेती हैं।  रितु बताती हैं कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत उस तरह का काम करने वाली महिलाओं के गु्रप बनाए गए और उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को बाजार में बेचने की भी व्यवस्था की गई। रितु बताती हैं कि अपने दो बच्चों का पालन करने के साथ-साथ वह अपने काम पर भी पूरा ध्यान देती हैं।  इस संदर्भ में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक संदीप मिन्हास बताते हैं कि  राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत इस तरह की अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि महिलाएं व गरीब वर्ग के लोगों की आर्थिकी में सुधार आए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App