केंद्र पर बरसी ट्रेड यूनियन

By: Sep 14th, 2017 12:01 am

शिमला  —  केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का संयुक्त मंच हिमाचल प्रदेश इकाई की बैठक बुधवार को इंटक के राज्य अध्यक्ष हरदेव सिंह की अध्यक्षता में शिमला में संपन्न हुई। मीटिंग में सीटू के राष्ट्रीय सचिव डा. कश्मीर सिंह ठाकुर, राज्य महासचिव प्रेम गौतम, राज्य अध्यक्ष जगत राम, एटक से देवकीनंद व अनूप, इंटक के राज्य अध्यक्ष हरदीप सिंह शामिल हुए। बैठक में तमाम नेताओं ने केंद्र  सरकार पर आरोप लगाया है कि मोदी सरकार तीन साल से ज्यादा के शासनकाल में लगातार सार्वजनिक उद्योगों में निजीकरण को बढ़ावा दे रही है।  हरदीप सिंह बावा ने कहा कि केंद्र सरकार विरोधी नीतियों के विरोध में आठ अगस्त को दिल्ली में 12 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय अधिवेशन किया। महंगाई पर रोक लगाने, श्रम कानूनों को लागू करने, सभी को सामाजिक सुरक्षा लाभ देने, सभी को न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपए देने, सभी को तीन हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों का निजीकरण बंद करने, ठेका व आउटसोर्स पर कार्य कर रहे कर्मचारियों व मजदूरों को समान काम के लिए समान वेतन देने आदि बोनस और प्रोविडेंट फंड के भुगतान और पात्रता पर लगी रोक सभी सीमाबंदियों को हटाने आदि मांगों को उठाया गया। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की संयुक्त इकाई हिमाचल प्रदेश द्वारा 23 सितंबर को शिमला में राज्य अधिवेशन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App