कॉल ड्रॉप वाले ब्लैक स्पॉट चिह्नित

By: Sep 10th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली — संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि मोबाइल कॉल ड्रॉप में कमी आई है। दूरसंचार विभाग द्वारा इसकी निगरानी के लिए शुरू की गई आईवीआरएस सेवा से ऐसे ब्लैक स्पॉट का पता लगाने में मदद मिली है, जहां कॉल ड्रॉप की समस्या अधिक है। श्री सिन्हा ने कहा कि दूरसंचार नियामक ट्राई की हालिया रिपोर्ट में कॉल ड्रॉप में गिरावट की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि कॉल ड्रॉप से निपटने के लिए टेलीकॉम टावर लगाने की जरूरत है, लेकिन कुछ भ्रांतियों के कारण शहरों, विशेष रूप से महानगरों में टावर लगाना मुश्किल हो रहा है। पिछले वर्ष जुलाई से इस वर्ष अप्रैल तक देश भर में 3.49 लाख नए टावर लगाए गए हैं। संचार मंत्री ने कहा कि यह सिर्फ एक भ्रांति है कि टेलीकॉम टावर विकिरण फैला रहे हैं। मोबाइल टावर के विकिरण से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है। डब्ल्यूएचओ ने इस संबंध में 25 हजार से अधिक अध्ययन किए हैं और किसी भी अध्ययन में इनसे विकिरण के विपरीत प्रभाव का पता नहीं चला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App