खुशखबरी ! अपना सांगला उत्सव शुरू

By: Sep 19th, 2017 12:05 am

सांगला —  पर्यटन स्थल सांगला में सोमवार को सांगला घाटी उत्सव का शुभारंभ उपायुक्त किन्नौर डाक्टर एनके लट्ठ ने विधिपूर्वक दीप प्रज्वलित कर किया । उपायुक्त किन्नौर ने सर्वप्रथम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जिला किन्नौर, उद्यान  विभाग जिला किन्नौर, कृषि विभाग, सोलर पावर प्लांट, औद्योगिक प्रदर्शनी, शीतकाल, कवांचर स्पोर्ट्स क्लब सांगला, का निरीक्षण कर कार्यक्रम को  आगे बढ़ाया। इस दौरान उपायुक्त किन्नौर एनके लट्ठ ने समारोह में उपस्थित लोगों को उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेले सभ्यता व संस्कृति को संजोए रखने के साथ भाईचारे की भावनाओं को  बढ़ाता हैं । मेले में सांगला तहसील के छितकुल से किल्बा गांव के ग्रामीण मौजूद थे। इस उत्सव के सर्वप्रथम मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम कल्पा डाक्टर मेजर अवनिंद्र कुमार शर्मा ने उपायुक्त किन्नौर व जिला परिषद अध्यक्ष प्रीतेश्वरी नेगी व भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष देवऋषि नेगी को किन्नौरी टोपी व खातक पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला की अंजना, प्रीति, सिमरण, विनीता, किरण माला, अनुप्रिया आदि सहेलियों ने वेलकम गीत गाकर कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला के छात्रों ने वाद्ययंत्रों की धुन सुनाकर पंडाल में मौजूद लोगों का मनोरंजन करवाया। इसके बाद लोकनृत्य प्रतियोगिता का दौर चला, जिसमें वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला, गुरुकुल पब्लिक स्कूल सांगला, शिवालिक पब्लिक स्कूल सांगला, सांगला वैली कानवेन्ट स्कूल कामरू, हिम गुरुकुल पब्लिक सांगला, मिडल स्कूल कामरू, मिडल स्कूल सांगला, प्राइमरी स्कूल सांगला, आंगनबाड़ी सर्किल सांगला के प्रतिभागियों व स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने लोकनृत्य पेश कर लोगों का मनोरंजन करवाया। वहीं तीन दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में किन्नौरी गानों को प्रमोट करने के लिए सांगला वैली के म्यूजिकल गु्रपों ने, जहां दस से बीस हजार रुपए का कुटेशन भरा था। वहीं भवगती म्यूजिकल गु्रप कामरू के कलाकारों ने एक रुपए कुटेशन में प्रस्तुति देकर किन्नौरी गानों को प्रोमोट करने की मिसाल कायम की है। इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष डाक्टर मेजर अवनिंद्र कुमार शर्मा, अध्यक्ष प्रीतेश्वरी नेगी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष, तहसीलदार सांगला दलीप कुमार, नायब तहसीलदार सांगला डीबी नेगी, थाना प्रभारी सांगला कुलदीप सिंह, किनफेड निर्देशक  राजकुमार नेगी, प्रधानाचार्य गंगा कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष भरत नेगी उपाध्यक्ष वरुण नेगी, सचिव वीरेंद्र प्रधान बटसेरी सीमा नेगी, प्रधान चांसू सनम पालमों, प्रधान रकछम सुनीला नेगी, उपप्रधान सांगला भूपेश नेगी, प्रधान कामरू विक्रम नेगी, मंच आयोजक विनोद नेगी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App