चकोली-सूरी स्कूलों का बढ़ा दर्जा

By: Sep 28th, 2017 12:05 am

सलूणी —  डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने कहा कि विपक्ष को सपने में भी मेरे शिलान्यास दिख रहे हैं। इनके उद्घाटन हो रहे हैं और आगे भी मैं ही करूंगी। आशा कुमारी गुरुवार को राजकीय मिडल स्कूल चकोली को हाई और राजकीय प्राथमिक स्कूल सूरी को मिडल स्तरोन्नत करने के बाद चकोली में लोगों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि तरक्की का पैमाना शोर शराबा नहीं होता। तरक्की अपने रास्ते बनाती चलती है। बाद में आशा कुमारी ने डांड में पर्यावरण संरक्षण को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भी बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने देवदार का पौधा रोपकर कार्यक्रम का आगाज किया। उन्होंने आह्वान किया कि लोग वन संरक्षण के लिए आगे आएं। विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए आशा कुमारी ने खुलासा किया कि सांसद शांता कुमार ने गत चार सालों में मात्र 16 लाख रुपए डलहौजी हलके को दिए। ये सच्चाई आरटीआई में सामने आई है। आशा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि डांड-भसुवा सड़क निर्माण को मंजूरी मिल गई है। और जल्द निर्माण कार्य भी शुरू होगा ।  आशा कुमारी ने सीनियर सैकेंडरी स्कूल डांड में खेल मैदान के लिए 4 लाख,जबकि शौचालय के लिए डेढ़ लाख की राशि मंजूर की। उन्होंने प्राथमिक स्कूल डांड की छत मरम्मत के लिए भी जरूरी धनराशि देने की बात कही ।  स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष बशीर मोहम्मद ने आशा कुमारी का स्वागत करते हुए कहा कि मूलकिहार और जल्ला के लिए सम्पर्क सड़कें मंजूर करके आशा कुमारी ने बहुत बड़ी देन दी है। स्कूली बच्चों ने इस मौके पर आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कीं। आशा कुमारी ने अपनी निधि से सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पांच स्कूलों को धनराशि प्रदान करने की भी घोषणा की। इस मौके पर पूर्व बीडीसी अध्यक्ष नेकराम, प्रिंसीपल सीनियर सैकेंडरी स्कूल योगेश घई, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष बशीर मोहम्मद, अंजुमन इस्लामिया अध्यक्ष लतीफ  मोहम्मद, बीडीओ सलूणी जोगिंद्र कुमार, वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रकाश चंद शर्मा, भांदल पंचायत प्रधान याकूब मागरा समेत कई पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App