चडि़यार स्वास्थ्य उपकेंद्र जनता का

By: Sep 12th, 2017 12:05 am

बीबीएन —  दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी राम कुमार ने विधायक आप के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत पट्टानाली का दौरा किया और लाखों की लागत से करवाए गए विकास कार्यों का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। विधायक ने 22 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र चडि़यार का विधिवत रूप से उद्घाटन कर जनता को सर्मपित किया। इसके अलावा दो लाख की लागत से गांव कैंडोल व गांव कैंथा में पैदल रास्ते का उद्घाटन किया। दून विधायक का ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पटटानाली में पहुंचने पर स्वागत किया और क्षेत्र को दी सौगातों के लिए आभार जताया। दून विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थय सुविधाओं को बेहतर करने के लिए उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया है। श्री चौधरी राम कुमार ने कहा कि जो वादा जनता से किया उसे पूरा किया गया है। इसके अलावा कई अहम योजनाएं चरणबद्व ढंग से पुरी की जा रही है। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी की समस्या से विधायक को अवगत करवाया जिस पर विधायक ने समस्या का समाधान करने हेतु मौके पर अधिकारियों को आदेश जारी किए। दून विधायक ने इस दौरान  गांव धमरोट में हरिराम के घर से किश्न चंद के घर तक सड़क के निर्माण हेतु विधायक निधि से 50 हजार रुपए ,बधौनीघाट सड़क से गांव भवन के लिए सड़क निर्माण व रिपेयर हेतु विधायक निधि से 50 हजार रुपए, गांव बन्याला से गोरखनाथ मंदिर दाबली तक सड़क के निर्माण के लिए विधायक निधि से 50 हजार रुपए देने क ी घोषणा की। इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष नीता चौहान ने अपनी निधि से गांव माहली से गांव ओशी तक सड़क के निर्माण हेतु एक लाख रुपए देने का ऐलान किया। इस दौरान ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव में चौधरी राम कुमार को भरपुर समर्थन देने का वादा किया और कहा कि इस पंचायत से चौधरी राम कुमार को रिकार्ड वोट मिलेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App