चलती बस में खत्म जिंदगी का सफर

By: Sep 10th, 2017 12:05 am

चंबा – तीसा मार्ग पर शनिवार को एक निजी बस में सफर के दौरान मुसाफिर की मौत हो गई। मृतक की पहचान तारा चंद पुत्र मतलबी राम वासी गांव भराडा तहसील चुराह के तौर पर की गई है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। हालांकि आरंभिक अनुमान के मुताबिक तारा चंद की मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना आंकी जा रही है। जानकारी के अनुसार भराडा गांव का तारा चंद शनिवार को एक निजी बस में सवार होकर चंबा के लिए रवाना हुआ था। मगर बीच राह में अचानक तारा चंद की सांसे थम गई। बस के रु कने पर जब तारा चंद सीट से नहीं उठा तो परिचालक ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नीचे गिर पड़ा। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तारा चंद को वाहन में ड़ालकर मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित करार दे दिया। बाद में पुलिस ने मृतक के परिजनों के ब्यान दर्ज कर मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया। उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर चंबा जितेंद्र चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना की रोजनामचे में इत्ल्ला रपट डाल दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App