चुनावों में जवाब देंगे मुलाजिम

By: Sep 24th, 2017 12:10 am

सरकाघाट में सरकार-परिवहन मंत्री पर जमकर बरसा परिवहन मजदूर संघ

newsधर्मपुर — विधानसभा चुनाव में परिवहन मंत्री सहित सरकार को परिवहन कर्मचारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा और इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। यह बात हिमाचल परिवहन मजदूर संघ की बैठक के दौरान प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने कही। एचआरटीसी डिपो सरकाघाट में संपन्न हुई इस बैठक में शंकर सिंह ठाकुर ने कहा कि 14 जून, 2016 को परिवहन कर्मचारियों की हड़ताल ने प्रदेश सरकार की चूहलें हिला कर रख दी हैं। उसी हड़ताल से प्रदेश में सरकार विरोधी माहौल खड़ा हुआ जो प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का सबसे बड़ा कारण बनेगा।  प्रदेश सरकार उस ऐतिहासिक हड़ताल के अर्थ समझने में पूर्णतया असफल रही और परिवहन कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के बजाय केवल दमन में ही उलझी रही। परिवहन मंत्री पांच साल में केवल बसों की खरीद-फरोख्त में ही व्यस्त रहे और एचआरटीसी को कौशल भत्ते पर काम करने वालों के हवाले कर दिया गया। बैठक में योगराज, संजीव ठाकुर, अजय, धीरज, संतोष कुमार, दीपक, संज, राकेश, मनोज कुमार, विजय कुमार, रमेश कुमार, हरबंस लाल, विमल कुमार, विनोद कुमार, कमलेश, पवन कुमार, अनिल व किशोरी लाल आदि उपस्थित थे।

चुनाव आयोग से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह ने कहा कि संघ का प्रतिनिधिमंडल 25 सितंबर को शिमला में चुनाव आयोग से भेंट कर एचआरटीसी में तीन वर्षों से ज्यादा समय तक एक ही जगह जमे हुए अधिकारियों को हटाने की मांग प्रमुखता से करेगा। शंकर सिंह ने कहा 11 अक्तूबर को शिमला में एचआरटीसी मुख्य कार्यालय के सामने परिवहन मजदूर संघ सरकार और प्रबंधन की कर्मचारी विरोधी नीतियों वह भ्रष्टाचार का पर्दाफाश विशाल प्रदर्शन से करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App