जिला-स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में जुटेंगे 14 स्कूल

By: Sep 8th, 2017 12:05 am

चंबा –  चंबा स्कूल में गुरुवार को दो दिवसीय जिला-स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर पाठशाला की प्रिंसीपल उर्वशी पुरी ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने विधिवत तरीके से प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के साथ- साथ जिला के विभिन्न पाठशालाओं से आए प्रतिभागियों को आशीर्वाद प्रदान किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोलका के प्रताप ठाकुर व लुडडू के राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता रमेश शर्मा भी शामिल रहे। इस जिला-स्तरीय प्रतियोगिता के पहले दिन भरमौर खंड से खनी, गरोला खंड से चन्हौता, गैहरा खंड से ब्रेही, मैहला व करियां, कल्हेल खंड से चरडा और तीसा खंड से खुशनगरी पाठशाला के प्रतिभागियों ने युवा संसद से अपने राजनीतिक कौशल का लोहा मनवाते हुए खूब तालियां बटोरी। युवा संसद में प्रतिभागियों ने देश से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से राय रखी। प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को चयनित सात अन्य स्कूलों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।  इस दो दिवसीयजिला-स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न शिक्षा खंडों की चौदह पाठशालाओं के छात्र हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को होगा। इस प्रतियोगिता के विजेता राज्य-स्तरीय मुकाबले में चंबा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर विभिन्न पाठशालाओं के प्रतिनिधियों के अलावा स्थानीय स्टाफ  मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App