जैकेट दबाएं, स्मार्टफोन चलाएं

By: Sep 28th, 2017 12:02 am

लेवी स्ट्रैस ने इस हफ्ते की शुरुआत में एक ऐसी जैकेट बेचनी शुरू की है, जिसके फैब्रिक में ही टच कंट्रोल्स बुने गए हैं। गूगल की सहायता से तैयार की गई यह जैकेट कंपनी के फर्स्ट फैशन कलेक्शन का हिस्सा है। कैलिफोर्निया की यह कपड़ा निर्माता कंपनी मोबाइल इंटरनेट बूम को भुनाने के लिए ट्रकर जैकेट विथ जैकार्ड  लेकर आई है। यह डेनिम जैकेट साइकल चलाने वाले लोगों के लिए खास तौर से तैयार की गई है। इसकी बाजू का पांयचा खास तरह के जैकार्ड फैब्रिक से बना है, जो वायरलेस रूप में स्मार्टफोन्स से सिंक हो जाता है। इस जैकेट की बाजू से ही साइकिल चलाने वाले स्वाइप और टैप जैसे कमांड्स देकर अपना स्मार्टफोन इस्तेमाल कर सकते हैं। लीवाई के ग्लोबल प्रोडक्ट इनवोशन के वाइस प्रेजिडेंट पाल डिलिंगर ने कहा, हमारा मानना है, कि यह महज दिखाने की टेक्नोलॉजी नहीं है, यह ग्राहकों की असल जरूरत को भी पूरा करती है। इस जैकेट की मदद से साइकलिस्ट अपनी राइड्स नेविगेट कर सकते हैं और कई साधारण काम बिना सड़क से नज़रें हटाए कर सकते हैं। गूगल के इंजिनियर इवान पोउपरेव ने एक ब्लॉग में लिखा है कि यह सामान्य जैकेटों के जैसी ही एक जैकेट है। आप इसकी बाजू पर लगा स्नैप टैग हटाकर इसे धो सकते हैं, यह लंबा चलेगी, साइकिलिंग के दौरान आप इसमें सहज महसूस करेंगे और यह गर्म भी है। उन्होंने कहा कि इसकी मदद से आप सामान्य डिजिटल टास्क पूरे कर सकते हैं, जैसे म्युजिक चालू-बंद करना, डायरेक्शन्स जानना या मैसेज पढ़ना। इसके लिए बस आपको जैकेट के पांयचे पर स्वाइप या टैप करना होगा। लीवाई के कम्म्यूटर ट्रकर जैकेट्स की कीमत 350 डॉलर रखी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App