टेरर फंडिंग पर चोट 2.20 करोड़ जब्त

By: Sep 7th, 2017 12:06 am

newsनई दिल्ली— राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए सीमा पार से हो रही फंडिंग के मामले में हवाला कारोबारियों के ठिकानों पर बुधवार को राजधानी दिल्ली और श्रीनगर में 27 स्थानों पर छापामारी कर करीब 2.20 करोड़ रुपए जब्त किए। एनआईए के अनुसार बुधवार सुबह से शुरू किए गए इस अभियान के दौरान दिल्ली और श्रीनगर में उन करोबारारियों के घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की तलाशी ली गई, जिन पर आंतकवादी गतिविधियों के लिए फंडिंग करने का आरोप या संदेह है। छापेमारी के दौरान इन स्थानों से करीब 2.20 करोड़ की राशि के साथ ही हवाला करोबार से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेज तथा कई सारे लैपटॉप, मोबाइल फोन और हार्ड डिस्क जैसे इलेक्ट्रानिक उपकरण भी बरामद किए गए। एनआईए के अनुसार इस दौरान कई ऐसी डायरियां, लेजर बुक भी बरामद हुए हैं, जिनमें हवाला करोबार से जुड़े कई लोगों के पते, अवैध तरीके से सीमापार कारोबार करने वाली कंपनियों के बैंक खातों तथा जम्मू-कश्मीर से जुड़े कुछ बैंक खातों के पासबुक भी हैं। संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने वाले कुछ लोगों के यात्रा दस्तावेज भी छापेमारी के दौरान बरामद किए गए हैं। छापामारी की कार्रवाई खबर लिखे जाने तक जारी थी। इस मामले में संदिग्ध लोगों से उनके ठिकानों से मिले आपत्तिजनक दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की जा रही है। एनआईए ने आतंकवादी गतिविधियों की फंडिंग के मामले में ही मंगलवार को श्रीनगर से दो कुख्यात पत्थरबाजों  कुलगाम के जावेद अहमद भट और पुलवामा से कामरान यूसुफ को गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी ने पत्थरबाजों के खिलाफ अभियान चलाने से पहले पत्थरबाजों के गिरोहों की पूरी सूची तैयार की है। सूत्रों के अनुसार इस सूची में लगभग 100 पत्थरबाजों के नाम हैं। एजेंसी इससे पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से आंतकवादी गतिविधियों के लिए फंडिंग करने के संबंध में हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों के प्रवक्ताओं अयाज अकबर और अधिवक्ता शाहिदुल इस्लाम सहित कट्टरपंथी हुर्रियत कान्फ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी के दामाद तथा कई अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें अन्य संगठन के लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था, जिनमें नईम खान, मेहरुजुद्दीन कलवाल, पीर सैफुल्ला और फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा करातायत और व्यापारी जहूर वथाली आदि शामिल हैं।

पत्थरबाज दस दिन की एनआईए हिरासत में

नई दिल्ली— राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने श्रीनगर से गिरफ्तार किए गए दो कुख्यात पत्थरबाजों को दस दिन तक जांच एजेंसी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। एनआईए ने मंगलवार को पत्थरबाज कुलगाम जिला के जावेद अहमद भट तथा पुलवामा के कामरान यूसुफ को गिरफ्तार किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App