दशहरे में दमखम दिखाएंगी महिलाएं

By: Sep 24th, 2017 12:07 am

newsकुल्लू – पहली बार अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में महिला खिलाडि़यों के बीच होने वाली प्रतियोगिताएं खास आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इस बार पुलिस विभाग की ओर से विभिन्न तरह की खेलों का आयोजन यहां किया जा रहा है। एसपी कुल्लू स्वयं सारी व्यवस्था देख रही हैं। खेल प्रतियोगिताओं में जहां विदेशी महिलाओं व देशी महिलाओं के बीच होने वाली रस्साकशी प्रतियोगिता खास रहेगी। वहीं, इस बार प्रदेश के हर जिला से बॉक्सिंग महिला खिलाड़ी भी भाग लेंगी, जहां पर महिलाओं के बीच बॉक्सिंग प्रतियोगिता इस बार खास रहेगा। अब तक आठ जिलों से बॉक्सिंग के खिलाडि़यों के नाम आ चुके हैं। इसी के साथ अन्य खेलों का भी यहां आयोजन किया जाएगा। विजेता खिलाडि़यों को नकद इनाम राशि भी रखी गई है। यही नहीं, यहां देशभर में कुल्लू का काम रोशन करने वाली महिला खिलाडि़यों सहित अन्य क्षेत्र में नाम कमा चुकीं महिलाओं से ही खेलों का शुभांरभ करवाया जाएगा। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री के अथक प्रयासों से हर खेल में महिलाओं की भी रुचि बढ़ी है। गौर रहे कि कम आयु में ही आईपीएस अधिकारी बनी कुल्लू एसपी शालिनी आज की युवा पीढ़ी के लिए प्ररेणा का स्रोत हैं।  एसपी कुल्लू शालिनी की मानें तो महिलाओं के बीच होने वाली खेलों के प्रतिभागियों के अधिकतर नाम दर्ज हो चुके हैं। खेलों को लेकर भी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बता दें कि दशहरे को शुरू होने के लिए मात्र सात दिन बाकी हैं। ऐसे में प्रशासन जहां एक और दशहरे की तैयारियों पर जुटा है। वहीं, चुनावों को लेकर भी प्रशासन ने कमर कस ली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App