दानवीरों ने सुन ही ली गरीब मां की फरियाद

By: Sep 3rd, 2017 12:15 am

NEWSगरली— ट्रेन हादसे में अपाहिज हो चुके 14 साल के आयूष ठाकुर की मदद के लिए दानवीरों ने हाथ बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश के दानवीरों से आस लगाए बैठे माता-पिता ने जीवनभर की जमा पूंजी और जेवरात बेचकर जैसे-तैसे जान बचा ली, लेकिन नसें कटने से डेड हो चुकी उसकी बाजू को फिर से हरकत में लाने के लिए लाखों रुपए का जो खर्च डाक्टरों ने बताया है, वह वहन कर पाना अब उनके बस में नहीं है। ऊपर से डाक्टरों ने एक महीने की डेडलाइन आपरेशन के लिए दे दी है। ऐसी दुख की घड़ी में हमेशा से मददगार साबित होते रहे ‘दिव्य हिमाचल रिलीफ फंड’ पर अब सबकी निगाहें टिकी हैं। ऊना के गांव सूरी के सुरेंद्र कुमार का इकलौता बेटा आयूष ठाकुर दो साल पहले एक ट्रेन हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गया था। हादसे में उसकी जान तो बच गई, लेकिन बायीं बाजू व टांग बुरी तरह फ्रैक्चर हो गई। अब आयूष का उपचार चंडीगढ़ पीजीआई में चल रहा है। उपचार कर रहे ऑर्थो के डा. रजित व सर्जरी के डा. सुनील गाबा का कहना है कि आयूष की बायीं बाजू की तीन नसें ऊपर से कट चुकी हैं, जिस कारण इसका हाथ व अंगुलियां काम नहीं कर पातीं। प्लास्टिक सर्जरी के एमएस डा. सुनील गाबा ने बताया कि इसकी बायीं बाजू की आंत का आपरेशन ही करना पड़ेगा। डाक्टरों ने करीब पांच लाख रुपए का खर्च बताया है। आयूष की मां सोनिया का कहना है कि हादसे के बाद आज तक आयूष के चंडीगढ़ पीजीआई में तीन बड़े आपरेशन करवाए जा चुके हैं, लेकिन अब इसकी टांग तो लगभग 80 प्रतिशत ठीक हो चुकी है, लेकिन बाजू की जो तीन नसें कट चुकी हैं, उनके तीन आपरेशन अभी डाक्टरों ने और बताए हैं। आज तक मैं बेटे के उपचार पर छह लाख लगा चुकी हूं, लेकिन अब इतनी बड़ी रकम का कोई भी बंदोबस्त न होने के कारण लाचार बेटे का दर्द नहीं सहा जा रहा। अब पीडि़त सोनिया को उम्मीद है तो सिर्फ ‘दिव्य हिमाचल’ परिवार से जुड़े दानवीरों से।

संपर्क करें

सभी दानियों के नाम ‘दिव्य हिमाचल’ में प्रकाशित किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-94181-92111, 70181-97293, 94184-07889

दानी इस पते पर भेजें मदद

पीडि़त के लिए कैश, मनीआर्डर, चेक या डिमांड ड्राफ्ट ‘दिव्य हिमाचल रिलीफ फंड’ के नाम बनाकर इस पते पर भेजें-

दिव्य हिमाचल रिलीफ फंड, दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप, पुराना मटौर, कांगड़ा, हि.प्र. 176001

दानवीरों की सूची

  1. विशाल, विक्रांत, यशपाल, परम ठाकुर, रामपाल बिलासपुर 8000
  2. अनिता, घुरकड़ी, कांगड़ा 5000
  3. ओंकार सिंह, कुल्लू 551
  4. सुजान एवं वंशु, तकीपुर 501
  5. सलोचना देवी पत्नी कैप्टन सोमदत्त शर्मा, बलोणी, हमीरपुर 500

मशीन, आईटी, प्री-प्रेस डिपार्टमेंट स्टाफ ‘दिव्य हिमाचल’

  1. गौरव 100
  2. विनय कुमार 100
  3. समर कुमार 100
  4. सुरजीत कुमार 100
  5. अमृत 100
  6. प्रीतम इलेक्ट्रिशियन 100
  7. विनोद कोटी, आईटी 100
  8. सुदेश धीमान, आईटी 100
  9. आशीष, आईटी 100
  10. दीपक, आईटी 100
  11. श्रवण कुमार 100
  12. विकास सिंह 60
  13. लेखराज 50
  14. हरनाम 50
  15. राकेश कुमार 50
  16. सुंदर अत्री 50
  17. पंकज कुमार 50
  18. सतीश कुमार 50
  19. विनीत कुमार 50
  20. राजकुमार 50
  21. गुलशन कुमार 50
  22. योगराज 50
  23. अंकुर कुमार 50
  24. संदीप कुमार 50
  25. अश्वनी कुमार 50
  26. अक्षय कुमार 50
  27. वीरू (पैकिंग) 20

आज का योग           16432

पिछला योग                                                537362

कुल योग                                                553794


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App