नन्हे वैज्ञानिकों ने की अंतरिक्ष की सैर

By: Sep 9th, 2017 12:05 am

चंबा  —  बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में विज्ञान तकनीकी व पर्यावरण परिषद हिमाचल प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान तकनीकी व संचार परिषद के सहयोग से दो दिवसीय अंतरिक्ष व रात्रि अंतरिक्ष दर्शन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में छात्रों को अंतरिक्ष रहस्यों को गैलेक्सी द्वारा बताया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसी टू डीसी रम्या चौहान ने शिरकत की तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में गुजरात एवं उत्तराखंड से आए 12 प्लेनिटेरियम विशेषज्ञों की देख -रेख में छात्रों को अंतरिक्ष के रहस्यों की जानकारी दी जाएगी। इन विशेषज्ञों में विष्णु भाई पटेल व शशिधर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय के छात्रों को बुलाया गया है , जिसमें बाल विद्यालय चंबा छात्रा विद्यालय चंबा करिया उदयपुर, सरौल, पक्काटाला, जागृति स्कूल, सेंट स्टीफन स्कूल , होली हिमालयन, दयानंद आर्य पब्लिक स्कूल के छात्र अंतरिक्ष के रहस्यों को जानेंगे। कार्यक्रम के दौरान बाहर से आए विशेषज्ञों द्वारा विद्यालय परिसर में दो बड़े टैलीस्कॉप स्थापित किए जाएंगे। जिसके द्वारा कोई भी परिवार गुरुवार एवं शुक्रवार को शाम सात बजे के बाद विद्यालय परिसर में इन दूरदर्शी यंत्रों द्वारा बृहस्पति एवं शनि ग्रह का अवलोकन भी करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App